मुंबई: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होगी। उस दिन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करने का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के मैच से काम नहीं होने वाला है, लेकिन दोनों फिल्मों के टकराव का सेमीफाइनल भी देखने को मिला है। एक ही दिन के अंतराल पर दोनों फिल्मों के ट्रेलर जारी किए गए हैं और दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर ने धूम मचा दी है। किसे जनता का ज्यादा प्यार मिलेगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने वाली हैं।
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का फाइनल टकराव 1 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। लेकिन उससे पहले ही सेमीफाइनल में दोनों ही फिल्में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आई हैं। यूट्यूब पर दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है। कमेंट सेक्शन में दर्शक अपनी राय बता रहे हैं। दोनों ही फिल्मों को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है और दर्शक दोनों फिल्मों को इस साल की बड़ी फिल्में बता रहे हैं।
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन मल्टी स्टार फिल्म है, तो वहीं ‘भूल भुलैया 3’ मल्टी स्टार फिल्म है। एक फिल्म एक्शन थ्रिलर है तो वहीं दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। दोनों का जोन अलग है। दोनों की टारगेट ऑडियंस अलग है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन दोनों में से कौन बाजी मारता है यह 1 नवंबर के बाद ही पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म को देखने के लिए दर्शन उत्सुक है। लेकिन दोनों के बीच होने वाले टकराव को देखने की भी उत्सुकता दशकों में बढ़ी हुई नजर आ रही है। दोनों फिल्मों की चर्चा मीडिया में काफी समय से हो रही है। सिंघम अगेन का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं, जबकि भूल भुलैया 3 को लेकर एक अलग ही क्रेज बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- मलयालम एक्टर टीपी माधवन का निधन, केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने जताया शोक
इस साल की बड़ी फिल्मों की अगर बात करें तो ‘कल्कि’ और ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ जबरदस्त प्रदर्शन किया, बल्कि वर्ल्ड वाइड तगड़ी कमाई भी की है। इन दोनों फिल्मों के बारे में यह दावा किया जा सकता है कि यह दोनों फिल्में स्त्री 2 और ‘कल्कि’ के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। दोनों फिल्में अलग-अलग जोन की हैं। इसलिए दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद बनी हुई है। भूल भुलैया 3 की अगर बात करें तो इसमें लोगों को अक्षय कुमार की कमी जरूर खल रही थी लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार की कमी को बखूबी पूरा करते हैं नजर आए हैं।