यवतमाल पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Yavatmal News In Hindi: उमरखेड़-महागांव बायपास रोड पर दोपहर से लेकर देर रात तक युवक-युवतियों की जोड़ियां के साथ ही गांजा और शराब पीने वालों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है।
इन्हें रोकने पर किसानों से मारपीट करने के साथ खेतों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इन घटनाओं से तंग आकर आसपास के किसानों ने उमरखेड़ पुलिस स्टेशन जाकर थानेदार को लिखित शिकायत सौंपी।
किसानों ने शिकायत में बताया कि बीते कई दिनों से उमरखेड़ शहर में अन्य अवैध धंधों के साथ-साथ गांजे की खुलेआम बिक्री हो रही है। युवा बड़ी संख्या में नशे की लत में डूब रहे हैं। गांजा और शराब का सेवन करने के लिए यह युवक बायपास रोड के किनारे स्थित खेतों के आसपास दोपहर से देर रात तक जुटते हैं।
खेतों की आड़ में युवक-युवतियों की जोड़ियों की आवाजाही भी काफी बढ़ गई है। कुछ दिन पहले ही एक किसान ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया गया। इस घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इसके अलावा किसान किसनराव चौधरी के खेत में स्थित महादेव मंदिर से घंटा चोरी होने की घटना भी सामने आई है।
किसानों ने कहा कि इन नशेबाजों और आवारा तत्वों के कारण क्षेत्र की महिलाओं के लिए खेतों में जाना मुश्किल हो गया है। ये युवक अक्सर हथियार लेकर घूमते हैं और रोकने वालों को धमकाते हैं, जिससे इलाके में भय का वातावरण फैल गया है। किसानों ने मांग की है कि इस इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और गांजा-शराब सेवन करने वाले तथा कपल्स के उत्पात पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इस लिखित शिकायत पर पर किसान विनोद देवकर, दीपक शिंदे, किसनराव चौधरी, संतोष मामीडवार, मनोहर इंगले, बालाजी तीवरंगकर, श्याम देवकर, अजय अग्रवाल, अफसर ठेकेदार, सुधाकर कालबांडे, मतलुका ठेकेदार, डामा कालबांडे, गणेश चौधरी आदि के हस्ताक्षर हैं।
उमरखेड़ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शंकर पांचाल ने कहा है कि यह मामला गंभीर है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाकर नशे में धुत उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों से अपील है कि संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
ये भी पढ़ें :- Yavatmal News: प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण, युवक की हत्या के बाद शव टंकी में फेंका गया
शहर के चारों ओर गांजा सेवन करने वालों का आतंक बढ़ गया है। नशेड़ी और सड़कछाप युवक शहर की स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों और आसपास के क्षेत्रों में उपद्रव मचा रहे हैं। नागरिकों ने कई बार पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन उचित कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी है। अवैध धंधों और गांजा विक्रेताओं को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण शहर में ऐसे धंधे तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे आम नागरिक त्रस्त हैं।