क्राइम न्यूज (डिजाइन फोटो)
Yavatmal News In Hindi: भालर रोड स्थित बंद पड़ी जीएस ऑइल मिल कंपनी में पानी की गहरी टंकी में एक युवक की हत्या कर शव फेंकने की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश पुलिस की सतर्कता से हुआ।
युवक की गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ में उन्होंने पूरा घटनाक्रम उगल दिया, जिससे प्रेम प्रसंग से जुड़ा यह हत्याकांड सामने आया।
मृतक की पहचान मनोज वानखेडे (35 वर्ष), निवासी वागदरा (नवीन) के रूप में हुई है। वह रंगाई-पुताई का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
14 अक्टूबर की शाम वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने वणी पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान तेज किया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ अनैतिक संबंध रखने वाले वाजिद हुसैन (मोमीनपुरा निवासी) को शक के आधार पर हिरासत में लिया।
पुलिसिया सख्ती के आगे उसने अपराध कबूल करते हुए हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया और अपने साथियों के नाम भी बताए। इसके आधार पर मुख्य आरोपी वाजिद हुसैन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि वाजिद हुसैन का मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध था। उसने उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया था, जिसकी शिकायत कुछ दिन पहले पुलिस में दर्ज कराई गई थी। बाद में महिला घर लौट आई, लेकिन मनोज के कारण प्रेम संबंधों में बाधा आ रही थी। इसी रंजिश के चलते वाजिद ने मनोज की हत्या की साजिश रची।
ये भी पढ़ें :- Akola के बाजारों में लौटी रौनक, लक्ष्मी मूर्तियों, दीयों और लाइट्स से सजे बाजार
आरोपियों ने मनोज को किसी बहाने से बुलाकर जीएस ऑइल मिल के खंडहर में ले गए। वहां उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे निर्वस्त्र कर दिया गया और उसकी कमर में भारी पत्थर बांधकर गहरी पानी की टंकी में फेंक दिया गया। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक को प्रेम प्रसंग की दुश्मनी में मौत के घाट उतारने से लोगों में आक्रोश और हड़कंप मचा है। पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।