
बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pandharkawda Incident: यवतमाल जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष तुलसीदास लक्षेट्टीवार और उनके साथियों पर छह नामजद तथा अन्य अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला पांढरकवड़ा तालुका के पहापाल में ‘गोकुलम गौसंवर्धन ट्रस्ट’ नामक गौ-रक्षा संगठन की स्थापना से आरोपियों के नाराज होने के कारण किया गया।
घटना शुक्रवार रात लगभग 10 बजे एक होटल के सामने हुई। इसमें संतोष लक्षेट्टीवार और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता संतोष लक्षेट्टीवार (29) वणी निवासी हैं और यवतमाल जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक के रूप में कार्यरत हैं। समाज में गौ-रक्षा और गौ-सेवा के लिए सक्रिय लक्षेट्टीवार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आठ दिन पहले पांढरकवड़ा तालुका के पहापाल स्थित बोथ रोड पर ‘गोकुलम गौसंवर्धन ट्रस्ट’ की स्थापना की थी।
अब तक पशु-तस्करी से जब्त किए गए मवेशियों को पांढरकवड़ा नगर परिषद के कोंडवाड़ा परिसर में रखा जाता था, परंतु नई संस्था शुरू होने के बाद इन मवेशियों को देखभाल के लिए ट्रस्ट को दिया जाने लगा। इसी बात से नाराज आरोपियों ने हमला किया। शुक्रवार 14 नवंबर की रात 10 बजे, जब शिकायतकर्ता संतोष लक्षेट्टीवार, अक्षय पीपलवा, कार्तिक उजवने, संग्राम गेडाम और शुभम लेंगुरे ट्रस्ट कार्यालय के सामने बैठे थे, तभी कोंडवाड़ा चलाने वाले रमीम, अतीक, अबुजर, शोएब पोसवाल, आकिब मिर्जा, नाजिम मिर्जा और कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे।
ये भी पढ़े: रेत तस्करी: ट्रैक्टर की टक्कर में 2 लोगों की मौत, यवतमाल-अमरावती मार्ग पर घंटों लगा रहा जाम
आरोपियों ने बिना किसी चेतावनी के संतोष और उनके साथियों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने कहा कि “तुमने गौ-रक्षा संस्था क्यों शुरू की? हमारे काम में दखल क्यों दे रहे हो?” कहते हुए उन्हें मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
संतोष लक्षेट्टीवार की शिकायत पर पांढरकवड़ा पुलिस ने रमीम, अतीक, अबुजर, शोएब पोसवाल, आकिब मिर्जा, नाजिम मिर्जा तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच एपीआई नीलेश सरदार कर रहे हैं।






