
लाख रायाजी में अरुणावती प्रकल्प की नहर फूटी
Digras Farm Damage News: दिग्रस तहसील अंतर्गत लाख (रायाजी) गांव के पास स्थित अरुणावती प्रकल्प की नहर में अचानक दरार पड़ने से बड़ी मात्रा में पानी खेतों में घुस गया। तेज पानी के प्रवाह से खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए, जिससे बोई हुई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस अनहोनी से किसान हताश और बेहाल हो गए हैं।
प्राथमिक अनुमान के अनुसार गेहूं, चना, सब्जियां तथा अन्य फसलों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पहले ही असमय बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे किसानों पर यह नया संकट टूट पड़ा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई है।
घटनास्थल पर मौजूद किसानों का कहना है कि जब उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्हें बताया गया कि वे वर्तमान में चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। किसानों ने आरोप लगाया है कि अरुणावती प्रकल्प प्रशासन की लापरवाही और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण ही यह बड़ा हादसा हुआ है। फसलें पूरी तरह नष्ट हो जाने से कई किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने आशंका जताई है कि यदि मदद नहीं मिली तो कुछ किसान आत्महत्या जैसे चरम कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं।
ये भी पढ़े: चेलका गांव के किसानों ने अपनाई आधुनिक तकनीक, प्याज बीजोत्पादन पर फसल बीमा लागू करने की मांग

नुकसानग्रस्त किसानों ने मांग की है कि तुरंत पंचनामा कर उन्हें उचित और त्वरित मुआवजा प्रदान किया जाए तथा दोषियों पर कार्रवाई कर नहर की तत्काल मरम्मत की जाए। किसानों का कहना है कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाए गए तो वे तीव्र आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे। अब सभी की निगाहें शासन और प्रशासन पर टिकी हैं कि यह गंभीर मुद्दा कितनी तत्परता और संवेदनशीलता से निपटाया जाता है।






