अनुकंपा उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र वितरण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatamal News: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार वर्षों से लंबित पड़े अनुकंपा प्रकरण अब अंतिम चरण में पहुँचे हैं। इसी अंतर्गत 4 अक्टूबर को अनुकंपा आधार पर पात्र उम्मीदवारों को शासकीय नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी मौके पर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को भी नियुक्ति प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
यवतमाल जिले में नियुक्ति आदेश वितरण समारोह 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नियोजन भवन में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थित में राज्य का मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। इस अवसर पर पालकमंत्री संजय राठौड़ सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहेंगे।
यवतमाल जिला प्रशासन ने नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों, संबंधित नियुक्ति प्राधिकरण और नागरिकों से नियोजन भवन में उपस्थित रहने का आवाहन किया है। राज्य के विभिन्न जिलों में एक ही समय पर बड़े पैमाने पर अनुकंपा आधार के उम्मीदवारों तथा एमपीएससी द्वारा चयनित लिपिक वर्ग के उम्मीदवारों को जिलावार नियुक्तियां दी जा रही हैं। यह इतिहास में अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम साबित होगा।
शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी या संतान को नौकरी दी जाती है। लेकिन कई बार तकनीकी कारणों या प्रशासनिक देरी की वजह से ये नियुक्तियां वर्षों तक लंबित रहती थीं। इसके कारण उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। इस संवेदनशील विषय पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष ध्यान दिया।
ये भी पढ़े: गोरेगांव-फिल्मसिटी ब्रिज निर्माण में तेजी, 16 मई 2026 तक खुलेगा ट्रैफिक के लिए
उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए और लगातार बैठकों में समीक्षा की। इसके बाद नया अनुकंपा नीति तैयार की गई, जिससे अनुकंपा का बड़ा लंबित अनुशेष समाप्त होने जा रहा है। मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा पहले 100 दिन और फिर 150 दिन की प्रशासनिक सुधार योजनाओं के अंतर्गत यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।