अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई (pic credit; social media)
Mira-Bhayander News: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका ने शहर की सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा जमाने वाले अवैध फेरीवालों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि अब फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि निरंतर और सख्ती से होगी।
शुक्रवार को अतिक्रमण विभाग की समीक्षा बैठक में आयुक्त शर्मा ने उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, सभी वार्ड सहायक आयुक्तों और यातायात पुलिस प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शहर में भीड़भाड़, ट्रैफिक जाम और गंदगी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि अब किसी भी अवैध फेरीवाला को बार-बार नोटिस देने और छोड़ने की नीति नहीं अपनाई जाएगी, बल्कि हर违规 कार्रवाई को तुरंत अंजाम दिया जाएगा।
आयुक्त ने यातायात पुलिस को भी अभियान के दौरान पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य मुख्य सड़कों और चौराहों पर भीड़ कम करना और नागरिकों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित करना है। मनपा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्रवाई में सहयोग करें और साफ-सुथरे, सुरक्षित तथा व्यवस्थित शहर के निर्माण में हिस्सेदारी निभाएं।
आयुक्त शर्मा ने कहा कि मनपा अब केवल हटाने की औपचारिक कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगी। यह मुहिम लगातार चलती रहेगी, ताकि शहर की सड़कों पर अनुशासन और स्वच्छता बनी रहे। अभियान में हर दिन नियमित रूप से अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से शहर की भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम में कमी आएगी। इसके अलावा सड़कों और फुटपाथों पर स्वच्छता भी बेहतर होगी। नागरिकों को अब आवागमन में आसानी और सुरक्षा का अनुभव होगा। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
मनपा अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान के चलते मीरा-भाईंदर के नागरिकों को साफ-सुथरी और व्यवस्थित सड़कों का लाभ मिलेगा और शहर में अनुशासन कायम रहेगा।