
वायरल फोटो पर कार्रवाई (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal Police: यवतमाल जिले के वणी शहर में एक युवक का पिस्टल थामें फिल्मी अंदाज में खिंचवाया गया फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।देखते ही देखते नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया।पुलिस को भी शक हुआ कि युवक के पास असली हथियार है। तुरंत स्थानीय अपराध शाखा सक्रिय हुई और युवक की तलाश शुरू कर दी गई।
लेकिन जब हकीकत सामने आई तो पुलिस भी दंग रह गई। असल में वह फोटो एआई जेमिनी ऐप से बनाया गया था। गोकुलनगर निवासी दुल्हेखान नासिर खान पठान उर्फ सोनू (26) नामक युवक ने एआई जेमिनी ऐप के ज़रिए खुद की एक तस्वीर बनाई थी जिसमें वह हाथ में आधुनिक पिस्टल लिए हुए दिख रहा था। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले उसने कार में बैठकर एक सामान्य फोटो खिंचवाया था।
उसी फोटो को उसने एआई ऐप के ज़रिए एडिट कर हथियार जोड़ दिया। किसी तरह वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसका उसे भी अंदाज़ा नहीं था। जब यह फोटो मीडिया तक पहुंचा, तो “वणी में पिस्टल और देसी कट्टे का क्रेज!” जैसी सुर्खियों के साथ खबरें चलने लगीं। नतीजतन पुलिस के होश उड़ गए।स्थानीय अपराध शाखा और थाने की टीम ने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की।
यह भी पढ़ें – Yavatmal: मुंबई-पुणे की स्पेशल बसों का कमाल, बिना किराया बढ़ाए ST ने कमाए 9.81 करोड़
1 नवंबर को अपराध शाखा ने उसे ताबे में लेकर पूछताछ की, वहीं 2 नवंबर को सुबह पुलिस ने उसके घर की तलाशी भी ली।लेकिन वहां से कोई पिस्टल या हथियार नहीं मिला। युवक ने तब स्पष्ट किया कि उसने यह छवि एआई जेमिनी ऐप से तैयार की है। पुलिस अधिकारियों को यकीन दिलाने के लिए सोनू ने मौके पर ही ऐप का इस्तेमाल कर पुलिसकर्मियों की “पिस्टल थामे” हुई हूबहू तस्वीरें बनाकर दिखा दीं। यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बाद में पुलिस ने उसे लिखित चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसे फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की सख्त हिदायत दी।
दुल्हेखान उर्फ सोनू के खिलाफ पहले से ही अवैध शराब बिक्री और रेती कारोबार से जुड़े मामले दर्ज हैं। यही वजह रही कि जब उसका “हथियार वाला फोटो” वायरल हुआ, तो पुलिस को उस पर तुरंत शक हुआ कि उसके पास असली पिस्टल हो सकती है। अंततः मामला केवल एआई तकनीक से बने फर्जी फोटो का निकला, लेकिन इसने पुलिस विभाग की नींद जरूर उड़ा दी।






