वाशिम में गणेश विसर्जन (सौ. सोशल मीडिया )
Washim News In Hindi: जिले में गत 27 अगस्त 2025 से शुरू हुए सार्वजनिक गणेशोत्सव व घर घर में स्थापित गणेशजी का विसर्जन 6 सितंबर 2025 से शोभा यात्रा के साथ तीन दिनों तक हो रहा है।
अपने प्रिय बप्पा को विदाई देने के लिए वाशिमवासी सज्ज हो गया है। 6 फिट तक उंचाई रहनेवाले गणपति के विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड (तालाब) की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इस वर्ष जिले में 784 सार्वजनिक गणेश मंडलों के साथ हजारों घरों में गणेश की स्थापना हुई है। विगत दिनों गणेश भक्तों ने बड़े भक्ति भाव व बड़े उत्साह के साथ पूजन करने के बाद अब विसर्जन की घड़ी आयी है। इस के लिए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
जिले में 6 सिंतबर से तीन चरणों में गणेश विसर्जन का नियोजन किया है। पहले चरण में याने 6 सितंबर अनंत चर्तुदशी के दिन वाशिम, रिसोड, कारंजा तहसील में गणेश विसर्जन होनेवाला है। गणेश विसर्जन के दौरान कहीं पर भी अप्रिय घटना नहीं होना व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस के लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया जानेवाला है।
गणेश विसर्जन शोभा यात्रा दौरान प्रत्येक गतविधि पर नजर रखने के लिए शहर में गणेश मार्ग पर जगह जगह पर सीसीटीवी कैमेरे लगाए लगाए गए है, पूर्ण गणेशोत्सव दरमियान अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाईया की गई है। श्री गणेश विसर्जन शोभा यात्रा सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमेरा से वीडियो निकाला जानेवाला है।
ये भी पढ़ें :- एडिशनल एसपी लता फड का अलर्ट, मानोरा में गणेशोत्सव पर डीजे-लेज़र लाइट बैन
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इस वर्ष छह फीट तक उंचाई के गणपति के विसर्जन के लिए प्राकृतिक जलस्त्रोतों की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के पुराने भवन परिसर में कृत्रिम कुंड निर्माण किया गया है। 6 सितंबर को होनेवाले गणेश विसर्जन में वाशिम, रिसोड व कारंजा तालुका का समावेश होकर वाशिम तालुका के 229 गणेश मंडल, रिसोड तालुका के 74 गणेश मंडल तो कारंजा के 157 गणेश मंडल इस प्रकार से कुल 460 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल व्दारा शोभा यात्रा निकाली जाकर बप्पा को विदाई दी जाएगी।