
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Wardha Crime News: महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक पुत्र ने अपनी पहली मां को छोड़ने और पिता द्वारा दूसरी-तीसरी शादी करने से नाराज होकर अपने ही पिता को कार से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया। यह सनसनीखेज वारदात शहर के नालवाड़ी से गोपुरी चौराहे के बीच सोमवार सुबह घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यवतमाल जिले के पुसद निवासी शेख सलीम शेख युसुफ (58) वर्धा के नालवाड़ी क्षेत्र में अपने पहली पत्नी के पुत्र के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। 21 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे, जब शेख सलीम सैलून से बाल कटवाकर गोपुरी चौराहे से नालवाड़ी की ओर पैदल जा रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर मारने के बाद कार चालक ने वाहन छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और राहगीरों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। जब पकड़े गए युवक की पहचान हुई, तो हर कोई दंग रह गया। कार चलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि जख्मी शेख सलीम की पहली पत्नी का बेटा शेख नाझीम (35) ही था। नाझीम अपनी कार (क्रमांक MH 49 B 3981) से अपने पिता का पीछा कर रहा था।
यह भी पढ़ें:- NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी, 26/11 में कसाब से लिया था लोहा, अब बनेंगे DGP
पुलिस जांच और शिकायत के अनुसार, आरोपी शेख नाझीम इस बात से बेहद आक्रोशित था कि उसके पिता ने उसकी मां (पहली पत्नी) को छोड़ दिया था और बाद में दो और निकाह किए थे। इसी रंजिश को मन में पालकर नाझीम ने अपने पिता को खत्म करने की साजिश रची। शहर पुलिस ने नागसेनगर निवासी शेख नाझीम के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।






