
police action (सोर्सः नवभारत)
Wardha Iiquor Smuggling News: वर्धा में मालवाहक वाहन से हो रही अवैध शराब तस्करी का स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से वाहन सहित लगभग 22 लाख 10 हजार रुपये मूल्य का माल जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 जनवरी को एलसीबी की टीम सावंगी (मेघे) थाना परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान खुफिया सूचना मिली कि राहुल प्रकाश पवार अपने मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-52-0026 से तुलजापुर हाईवे होते हुए वर्धा की ओर देशी शराब की खेप ला रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पंछी ढाबे के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 150 बॉक्स देशी शराब भरे हुए पाए गए। पुलिस ने शराब, वाहन, कुछ नकद राशि और मोबाइल समेत कुल 22.10 लाख रुपये का माल जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें:- अकोला जिला के बालापुर के खेतों में तेंदुए की दहशत, वाडेगांव बटवाडी क्षेत्र में बार-बार दिखने से किसानों में भय
पूछताछ में आरोपी ने यह माल भूषण पाटिल, निवासी मुकटी, जिला धुलिया के पास से लाने की बात कबूल की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल और अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में एलसीबी टीम के विनोद चौधरी, पीएसआई प्रकाश लसूंते, शेखर डोंगरे, विकास मुंडे, सुगम चौधरी, शुभम राऊत और राहुल लुटे ने अंजाम दी।






