
र्धा जिले में 22,539.2 क्विंटल बीज की आपूर्ति (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wadha District :खरीफ मौसम में भारी नुकसान के बाद अब किसानों की उम्मीदें रबी मौसम पर टिक गई हैं। इस वर्ष जिले में 1 लाख 14 हजार 870 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए बीज व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर कृषि विभाग विशेष ध्यान दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से रबी की बुआई ने गति पकड़ी है। वर्तमान स्थिति के अनुसार अब तक 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस वर्ष रबी के लिए 41 हजार 620 क्विंटल बीज की मांग थी, जिसमें से 22 हजार 539.2 क्विंटल बीज की आपूर्ति जिले में की गई है। विभाग के अनुसार, इसमें से 9 हजार 947 क्विंटल बीज की बिक्री भी हो चुकी है।
खरीफ मौसम में जिले के साढ़े चार लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कपास, सोयाबीन सहित अन्य फसलों की बुआई हुई थी। अनियमित बारिश, बीमारियों, इल्ली प्रकोप तथा बीच-बीच में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लौटती बारिश ने भी तबाही मचाई, जिससे जिले में 60 से 65 प्रतिशत फसलें नष्ट हो गईं। किसान आर्थिक संकट में घिर गए। सरकार की ओर से मिली राहत भी किसानों के अनुसार अपर्याप्त रही, जिससे लागत भी वसूल नहीं हो पाई।
ऐसे संकटपूर्ण समय में किसानों ने रबी की तैयारी शुरू कर दी है। महंगी होती खाद और बीज के दामों ने किसानों को परेशान कर दिया है, फिर भी किसान किसी तरह बीज और खाद की व्यवस्था कर बुआई में जुट गए हैं। अब तक जिले के 1.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से लगभग 25 हजार हेक्टेयर में रबी की बुआई पूरी हो चुकी है।
कृषि विभाग के अनुसार, जिले में बीज की मांग के मुकाबले 22 हजार 539.2 क्विंटल बीज की आपूर्ति की गई है, जिसमें महाबीज की ओर से 4,657.2 क्विंटल और निजी कंपनियों से 17,882 क्विंटल बीज शामिल है। अब तक महाबीज के 2,748 क्विंटल तथा निजी कंपनियों के 7,199 क्विंटल, कुल 9,947 क्विंटल बीज की बिक्री की पुष्टि विभाग ने की है।
कृषि विभाग के अनुसार, जिले में 72,109 हेक्टेयर क्षेत्र में चना बुआई का लक्ष्य है। इसके लिए 26,459 क्विंटल बीज की मांग थी। अब तक महाबीज और निजी स्रोतों से 9,125 क्विंटल बीज की आपूर्ति हो चुकी है, जिसमें से 6,470 क्विंटल बीज की बिक्री हो गई है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में 1500 तो बिहार में 10000 से खेला! NDA ने महिलाओं के सहारे विपक्षियों को किया किनारे






