
NH 361 encroachment (सोर्सः सोशल मीडिया)
Bhidi Service Road: बुटीबोरी-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 361 पर भिडी गांव के सर्विस रोड पर व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार (30) को हटाया गया। अतिक्रमण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं, जिससे नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी।
राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 361 ट्रैफिक की दृष्टि से अत्यंत व्यस्त मार्ग है। देवली के सामने स्थित भिडी गांव में व्यवसायियों ने महामार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर रखा था, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। भिडी क्षेत्र में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं में कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी।
राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण की ओर से संबंधित अतिक्रमणधारकों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही थी। बस स्थानक परिसर के पास अतिक्रमण के कारण लोगों को गुजरना मुश्किल हो गया था और विवाद की स्थितियां भी बन रही थीं।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने शुक्रवार सुबह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस की मध्यस्थता के बाद व्यवसायियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ, थानेदार, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारी तथा भिडी बिट के पुलिस पाटील सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।

राष्ट्रीय महामार्ग 361 वर्धा, देवली और सेलू जैसे शहरों के साथ ही कई गांवों से होकर गुजरता है। महामार्ग के अनेक हिस्सों में अतिक्रमण बढ़ गया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। नागरिकों की मांग है कि भिडी की तर्ज पर महामार्ग के अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाया जाए।
ये भी पढ़े: अकोला में बालासाहब ठाकरे जयंती पर दिखी एकजुटता, भाजपा,शिवसेना,मनसे नेताओं ने साथ किया अभिवादन






