
चालकों की जांच करती पुलिस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News In Hindi: नववर्ष के स्वागत के लिए नासिकवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। थर्टी फर्स्ट नाइट पर शहर और ग्रामीण इलाकों में सघन बंदोबस्त के चलते जश्न शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
वर्ष 2025 को विदा कर 2026 के स्वागत के दौरान नासिक शहर और जिले में पुलिस प्रशासन ने कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त लागू किया। थर्टी फर्स्ट नाइट के मौके पर अनुमति प्राप्त 73 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि बिना अनुमति चल रही गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रही। शाम साढ़े छह बजे से लेकर तड़के साढ़े पांच बजे तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय रही।
नववर्ष की रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। पुलिस ने करीब साढ़े पांच हजार वाहनों की जांच की। इस दौरान 150 से अधिक वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि 80 से ज्यादा नशे की हालत में पाए गए लोगों को हिरासत में लिया गया। संदिग्धों की चिकित्सकीय जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
रात 12 बजे के बाद शहर और ग्रामीण इलाकों के होटल, फार्महाउस और रिसॉर्ट्स में युवाओं की भीड़ देखी गई। भागवत एकादशी के कारण कई नागरिकों ने मांसाहार से परहेज किया, लेकिन शराब बिक्री केंद्रों पर दिनभर भीड़ बनी रही। संभावित घटनाओं को रोकने के लिए इन क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त तैनात की गई।
यह भी पढ़ें:- 2026 में आसमान में हाेंगी चौंकाने वाली घटनाएं! सुपरमून-धूमकेतु… जानिए पूरे साल का खगोलीय कैलेंडर
नासिक शहर में 39 प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी की गई और 73 जगहों पर ‘स्टॉप एंड सर्च’ अभियान चलाया गया। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच के चलते किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। कॉलेज रोड और गंगापुर रोड जैसे प्रमुख इलाकों में देर रात के बाद भीड़ अपेक्षाकृत कम रही।
पूरी सुरक्षा व्यवस्था शहर पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक और जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील के निर्देशानुसार लागू की गई। भद्रकाली, अंबड, सातपुर और पंचवटी क्षेत्रों में प्रतिष्ठान समय पर बंद होने से देर रात दबाव कम हुआ और नववर्ष उत्सव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।






