केदार जाधव (सौजन्य-नवभारत)
Wardha News: वर्धा जिले के युवाओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों में जिले और देश का नाम रौशन करने की क्षमता है, इसलिए उन्हें बेहतर सुविधाएं देकर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, यह बात पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने कही।
वृक्षारोपण, मुक्तांगण, ऑक्सीजन पार्क जैसे कई काम सामाजिक संस्थाएं कर रही हैं। टाटा कंसल्टेंसी के माध्यम से इस क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र शुरू होने वाला है, जहां युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। टेकड़ी इलाके के प्राकृतिक वातावरण में लोग वॉकिंग और योगा करने आते थे। अब अच्छे दर्जे का तहसील खेल संकुल बनने से वे अन्य खेलों का भी लाभ उठा सकेंगे।
महिलाएं भी बड़ी संख्या में आ रही हैं, इसलिए सुरक्षा के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश मंत्री ने दिए। ग्रामीण क्षेत्र सेलू की सुनैना डोंगरे ने पुलिस की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। जिले के खेल संकुल को बीओटी मॉडल पर चलाकर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बेहतर जलतरण तालाब और नए बैडमिंटन हॉल के लिए उपविभागीय अधिकारियों को जगह खोजने के निर्देश मंत्री ने दिए।
इस अवसर पर नमो मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सनी फुसाटे, द्वितीय शिवम बठ्ठे, तृतीय प्रयास कोल्हे और महिला वर्ग में प्रथम मधुरा पहाड़े, द्वितीय यशस्वी राठोड, तृतीय सेजल चौधरी रहे। पुरस्कार वितरण राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर और क्रिकेटर केदार जाधव ने किया। पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन और राजू मडावी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन ज्योति भगत व आभार संदीप खोब्रागड़े ने माना।
क्रिकेटर केदार जाधव ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण में तहसील खेल संकुल बनाया गया है, युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की आवश्यकता है। जिला खेल अधिकारी आशा मेश्राम ने बताया कि शहर में केवल एक जिला खेल संकुल होने के कारण हमेशा वहां खिलाड़ियों की भीड़ रहती थी। इसलिए शहर के आसपास भी तहसील खेल संकुल बनाना आवश्यक था।
यह भी पढ़ें – Innovation: किसान पुत्रों ने खोज निकाला लकड़ी-कोयले पर चलने वाला धुआं रहित चूल्हा, गैस की होगी बचत
मंत्री डॉ. पंकज भोयर के प्रयासों से आईटीआई टेकड़ी इलाके में इसके लिए जगह मिली और फंड भी उपलब्ध हुआ। इसके तहत खेल मैदान की समतलीकरण, 200 मीटर दौड़ पट्टी, मल्टीपर्पज प्लेग्राउंड, वॉलीबॉल कोर्ट, कबड्डी और खो-खो के मैदान, रिटर्निंग वॉल, शौचालय जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।