वर्धा न्यूज
Wardha News: वर्धा जिले में राज्य के नगर परिषद, नगर पंचायत कर्मचारियों के वेतन तीन महिने से नहीं हुए है। जिससे कर्मचारियों पर आर्थिक संकट निर्माण हुआ है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हालात अत्यंत खराब है। विविध मांगों को लेकर कर्मचारियों द्वारा 9 सितंबर को मुंबई में मोर्चा निकाला जाएगा। जिसमें वर्धा जिले के 300 कर्मचारी हिस्सा लेने वाले है, ऐसी जानकारी समन्वय समिति के निमंत्रक दीपक रोडे ने दी है।
महाराष्ट्र राज्य नगर परिषद संगठन तथा समन्वय समिति के दीपक रोडे द्वारा जारी किए पत्र में कहा है कि, प्रत्येक महीने के 5 तारीख को वेतन व सेवानिवृत्ति वेतन कर्मचारियों के खाते में जमा होना चाहिए, राज्य के नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों का समावेशन करें, ग्रामपंचायत की सेवा यह सेवानिवृत्ति वेतन उपदान तथा अवकाश रोखीकरण के लिए ग्राह्य धरना, संवर्ग कर्मचारियों के लिए 50 प्रतिशत जगह मुख्याधिकारी पद के लिए आरक्षित रखना, नगर परिषद कर्मचारियों को संवर्ग में समोवेशन के लिए एक अवसर प्रदान करें।
इसके साथ ही नगर परिषद कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करें, नगर परिषद के ठेका पद्धति से कार्यरत कामगारों को मिनिमम वेजेस के अनुसार वेतन देना, नगर परिषद के ठेका पद्धति से कार्यरत कर्मचारियों मिनिमम वेजस के अनुसार वेतन, सेवा में स्थायी करें, राज्य के सफाई कामगारों को नि:शुल्क मकान बांधकर जोखीम भत्ता 2000 रुपए प्रदान करें, आदिवासी नक्षलग्रस्त विभाग में काम करनेवाले नगर परिषद कर्मचारियों को एकस्तर वेतनश्रेणी लागू करें, नगर पंचायत कर्मचारियों को नगर पंचायत स्थापना दिनांक से वेतन अदा करें, आदि मांगों का समावेश है। मोर्चा में नगर परिषद व नगर पंचायत कर्मचारियों को शामिल होने का आह्वान किया है।
वर्धा में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने वर्धा जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें किशोर खैरकार को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उसी प्रकार जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद के लिए सात चेहरों को चुना गया है। इनमें सोपान टेंभुरने (सेलु), कुणाल वासेकर (हिंगनघाट), सुनील कांबले (कवठा, ता. देवली), प्रविण गडलिंग (आष्टी), किशोर मस्के (वर्धा), नरेंद्र नान्हेटकर (वर्धा) और प्रशांत भित्रे (सावंगी मेघे) शामिल हैं। इससे अलग-अलग तहसील का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हुआ है।
यह भी पढ़ें – सोयाबीन पर चारकोल रॉट और मोझाइक वायरस का अटैक, तबाह होने लगी फसल, किसानों ने उठाया बड़ा कदम
महासचिव पद पर नितीन गोविंदराव इंदूरकर को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन मंत्री के रूप में विशाल शेंडे और प्रवक्ता के तौर पर धैर्यशील ताकसांडे को अवसर दिया गया है। सचिव पद के लिए प्रमोद पानबुडे, हर्षल पाटिल, सचिन माटे, प्रशांत ढेपे, शिलकुमार इंदूरकर और राहुल वानखेड़े का चयन किया गया है।
वहीं, डिजिटल प्रचार को मज़बूत बनाने के लिए कमलेश उमरे को आईटी सेल प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह कार्यकारिणी वंचित बहुजन आघाड़ी महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव किसन चव्हाण की स्वाक्षरी से घोषित हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्यव्यापी संगठनात्मक मजबूती अभियान के अंतर्गत वर्धा की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।