
JF-17 fighter jet, इमेज-सोशल मीडिया।
Bangladesh and Pakistan Relations: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ JF-17 फाइटर जेट की बिक्री और रक्षा समझौते पर बातचीत की पुष्टि की है। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों ने इस्लामाबाद में इस पर चर्चा की। पाकिस्तानी सेना की प्रेस विंग के हवाले से डेली स्टार अखबार ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और बांग्लादेश के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने JF-17 थंडर नाम के इस मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट की खरीद की डील की है।
बता दें, पाकिस्तान और चीन ने मिलकर JF-17 थंडर को बनाया है। मंगलवार को जारी बयान में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर मुश्शाक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की तेजी से डिलीवरी का आश्वासन दिया है। साथ ही बांग्लादेश को पूरी ट्रेनिंग और लंबे समय तक सपोर्ट सिस्टम भी मुहैया कराया जाएगा। बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता से बेदखली के बाद कुछ महीनों में बांग्लादेश ने पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की है। एक समय दुश्मन के तौर पर एक-दूसरे को देखने वाले दोनों देश अब तेजी से करीब आ रहे हैं।
28 दिसंबर को दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों की बैठक पाकिस्तान के हाई कमिश्नर इमरान हैदर की बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से हुई मुलाकात के ठीक बाद हुई। यह मुलाकात ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस में हुई थी। चीफ एडवाइजर के मुताबिक पाकिस्तान के हाई कमिश्नर ने कहा कि ढाका और कराची के बीच डायरेक्ट फ्लाइट जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। दोनों पक्षों ने ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और एविएशन में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। कल्चरल, एजुकेशनल और मेडिकल एक्सचेंज को भी बढ़ावा देकर दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
JF-17 थंडर हल्का मल्टी रोल फाइटर जेट है। यह पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (PAC) और चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (CAC) ने मिलकर बनाया है। जेट मुख्य रूप से एक्सपोर्ट के लिए डिजाइन किया गया है। इसे सस्ता रखा गया है, ताकि विकासशील देश इसे आसानी से खरीदे।
यह भी पढ़ें: भारत के साथ से पाकिस्तान को फायदा! ख्वाजा आसिफ बोले- मार्केट में बढ़ी पाकिस्तानी फाइटर जेट की मांग
बांग्लादेश JF-17 खरीदता है तो भारत को बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला है। भारत की एयरफोर्स मजबूत है। इसके पास राफेल, सुखोई-30एमकेआई और तेजस जैसे एडवांस्ड फाइटर जेट हैं। भारत का डिफेंस बजट और टेक्नोलॉजी पाकिस्तान और बांग्लादेश से कहीं आगे हैं। भारत की रणनीतिक स्थिति मजबूत है। वह क्षेत्रीय सुरक्षा को बनाए रखने में सक्षम है। यह सौदा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाएगा, लेकिन भारत की सैन्य ताकत पर इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। वैसे, यह घटनाक्रम दक्षिण एशिया में बदलते रिश्तों को दिखाता है, जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश मतभेद भुलाकर आर्थिक और सैन्य सहयोग की तरफ बढ़ रहे।






