
सिंलेडर ब्लास्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Cylinder Blast In Pune: दौंड पाटास रोड के पास स्थित जगदंबा होटल में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया। होटल के किचन में रखे गैस सिलेंडर के अचानक फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच हुई। धमाके के समय होटल में कामकाज जारी था। अचानक हुए विस्फोट से होटल में मौजूद मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला।
इस हादसे में होटल में काम करने वाले कुल 10 मजदूर घायल हो गए। साथ ही ये भी जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है।
इनमें से कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तुरंत पुणे के ससून अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज दौंड के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
#WATCH | Pune, Maharashtra: A cylinder explosion occurred at the Jagdamba Hotel near Daund Patas Road. DYSP Bapurao Dadas says, "Between 12:30 and 1:00 PM, a gas cylinder explosion was reported at the Jagdamba Hotel near Daund Patas Road. Ten labourers working at the hotel… pic.twitter.com/3Y82zwA7yW — ANI (@ANI) January 7, 2026
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और आसपास के इलाके को सुरक्षित किया।
DYSP बापूराव दादा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। क्राइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों की जांच के लिए फायर सेफ्टी विभाग, गैस सप्लाई एजेंसी, पुलिस और FSL जैसी एक्सपर्ट एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
ये भी पढ़ें :- शिंदे के गढ़ अंबरनाथ में BJP का ‘कांग्रेस प्रयोग’ पड़ा भारी, दोनों दलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिलेंडर में लीकेज था या सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। अधिकारियों के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।






