
बाजार समिति में गीला हुआ अनाज (सौजन्य-नवभारत)
Wardha Latest News: वर्धा जिले की बाजार समिति परिसर में रखी उपज गीली हो गई। इसमें किसानों का भारी नुकसान बताया गया। इन दिनों जिले की वर्धा, देवली, सिंदी रेलवे, हिंगनघाट, आर्वी, कारंजा तथा सेलू कृषि उपज मंडी में किसान अपनी उपज बिक्री के लिए लेकर पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग ने जिले ने बारिश के आसार व्यक्त किए थे।
इसे ध्यान में रखते हुए कृषि उपज समिति प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना करनी चाहिए थी। परंतु शुक्रवार की शाम हुई बारिश से समिति परिसर में रखा अनाज किसान नहीं बचा पाये। बाजार समितियों में व्यापारियों ने अधिकांश शेड पर अपना कब्जा जमा रखा है। वे खरीदी की गई उपज सुरक्षित रखते हैं।
परंतु किसान द्वारा लायी गई उपज रखने के लिए यार्ड नहीं मिल पाता। ऐसे में किसान बाजार परिसर में खुले पर ही उपज रखते हैं। बारिश के कारण सेलू, वर्धा व देवली बाजार समिति में खेती उपज का काफी नुकसान बताया गया। यहां बडी मात्रा में सोयाबीन, तुअर, उडद आदि उपज लायी गई थी जो बारिश के कारण गीली हो गई। किसी तरह बचाई गई फसल काट कर किसान अब इसे बेचने के लिए मार्केट में ला रहे है। परंतु यहां पर भी उनकी फसल सुरक्षित नहीं है। शुक्रवार को फसल गीली होने के कारण सिंदी रेलवे बाजार समिति में किसानों ने भारी रोष व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें – हाऊसफुल चल रही बसें व ट्रेनें,अधिक पैसे ऐंठने वाले एजेंट सक्रिय, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
हिंगनघाट तहसील में शनिवार, 25 अक्टूबर की दोपहर बारिश ने दस्तक दी। इससे कृषि उत्पन्न बाजार समिति में रखा सैकड़ों क्विंटल अनाज गीला होकर खराब हो गया। शुक्रवार के बाद अब शनिवार को हुई बारिश से भी अनाज गीला होने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के किसानों ने सोयाबीन, मूंग तथा चना फसल बडी मात्रा में बाजार में बिक्री के लिए लायी है। परंतु लौटती बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अत्यधिक बारिश से खेत की फसल नष्ट हो गई। अब बचीकुची उपज बाजार समिति में लाने के बाद बारिश में भीगने से खराब हुई।






