अजित पवार (सौजन्य-एक्स)
Wardha News: वर्धा जिला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे की कर्मभूमि रहा है, इसलिए विकास के मामले में यह जिला किसी भी स्थिति में पीछे नहीं रहना चाहिए। सभी विभाग मिलकर जनहितैषी कार्य करें। विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। यह बात उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कही।
जिलाधिकारी कार्यालय में उन्होंने जिले की विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विधायक संजय खोडके, विधायक समीर कुणावार, विधायक राजेश बकाने, जिलाधिकारी वान्मथी सी., मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग सोमण, पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, उपवन संरक्षक हरवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले, अतिरिक्त मुकाअ सुरज गोहाड, जिला नियोजन अधिकारी अनिरुद्ध राजुरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नवोन्मेषी योजनाओं में कार्य करते समय प्राथमिकता तय की जाए। इन योजनाओं में कोई भी खरीद संबंधी कार्य न लिया जाए। जिला वार्षिक योजना के अंतर्गत यदि तत्काल निधि की आवश्यकता हो, तो उसे उपलब्ध कराया जाएगा। सेवाग्राम विकास प्रारूप अंतर्गत सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों। पुराने सेवाग्राम गांव के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए अतिरिक्त कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
सेवाग्राम विकास प्रारूप की संशोधित प्रशासनिक मंजूरी के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें, उसे तुरंत मंजूरी दी जाएगी। साथ ही सेवाग्राम में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री ने दिए। राज्य सरकार के 150 दिवसीय सुधार कार्यक्रम में वर्धा जिला पहले स्थान पर आए, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
केंद्र सरकार ने राज्य को 20 लाख घरों की मंजूरी दी है, जिससे कोई भी परिवार घर से वंचित न रहे। जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें शासन की नीति के अनुसार चरागाह की जमीन उपलब्ध कराई जाए और घरकुल योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश भी पवार ने दिए।
डीसीएम ने पवार ने कहा कि ‘उमेद’ के माध्यम से महिला बचत समूहों द्वारा सोलर पैनल की अच्छी योजना जिले में चलाई जा रही है। कुछ और समूहों को भी यह योजना शुरू करने की मंजूरी दी जाएगी। इसके लिए संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत करें। सेलसुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र को और सक्षम बनाने के लिए निधि दी जाएगी। वर्धा के जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी का पद लंबे समय से रिक्त है, जिसे तुरंत भरने के निर्देश उन्होंने बैठक के दौरान कृषि सचिव को संपर्क करके दिए।
यह भी पढ़ें – सरकार डूबी तो चलेगा लेकिन…, अजित पवार का बड़ा ऐलान, बोले- कर्जमाफी के लिए सही समय का इंतजार
विधायक कुणावार ने गादमुक्त डैम व गादयुक्त परिसर अभियान के लिए डीजल की व्यवस्था की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। हिंगनघाट में नए पुलिस स्टेशन और 400-बेड के अस्पताल की मांग भी की गई। विधायक राजेश बकाने ने ब वर्ग तीर्थक्षेत्र कोटेश्वर देवस्थान और कृषि विज्ञान केंद्र के लिए निधि की मांग रखी।
डीसीएम ने कहा केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके लिए भारी मात्रा में निधि उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए, केंद्र सरकार के सहयोग से चलने वाली योजनाओं के प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाए। जिले में बुनियादी विकास कार्यों को यूनिक ID देने की पहल की सराहना की। वर्धा की इस पहल को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला वार्षिक योजना, सेवाग्राम विकास आराखड़ा, तीर्थक्षेत्र विकास, पायाभूत सुविधा, सिंचाई, उद्योग, आकांक्षित तहसील, स्वास्थ्य, खेल, गृह, परिवहन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आवास योजना, जलयुक्त शिवार, ऊर्जा आदि क्षेत्रों की जानकारी दी।