अजित पवार ने किया लोकार्पण (सौजन्य-एक्स)
Ajit Pawar in Hinganghat: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने वर्धा जिले के हिंगनघाट दौरे के दौरान कहा बाजार समिति का सर्वांगीण विकास देखकर मुझे अत्याधिक आनंद हो रहा है। बाजार समिति के साथ राज्य सरकार मजबूति से खड़ी रहेगी। वे बाजार समिति की इमारत का लोकार्पण व विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा जरूरतमंद किसानों को विविध नुकसान के मुआवजा के रूप में आर्थिक मदद, जिला परिषद स्कूलों को फैन का वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि, पारंपारिक खेती का त्याग कर अब नई तकनीक पर आधारित खेती किसानों ने करनी चाहिए़। नई तकनीक से पानी, खाद की बचत होकर उत्पादन क्षमता बढ़ती है। इसके लिए राज्य सरकार मदद करने के लिए तत्पर है। अब ड्रोन द्वारा दवाई का छिड़काव कर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग से खेती करने पर अधिक उत्पादन ले सकते है, यह मेरा स्वयं का अनुभव होने की बात अजित पवार ने कहीं।
हिंगनघाट बाजार समिति को जरूरी मदद करने की तैयारी है क्योंकि, यह बाजार समिति यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ है। किसान हित के लिए आदर्श कार्य एड. सुधीर कोठारी के नेतृत्व में शुरू है। यह कार्य निश्चित ही सराहनीय है। शुरूआत में अतिथियों का स्वागत एड. सुधीर कोठारी ने किया। प्रास्ताविक भाषण से बाजार समिति किसान हित के लिए कार्य कर रही विविध योजनाओं की जानकारी दी। उनके द्वारा शीतगृह का निर्माण करने 50 करोड़ रुपयों के निधि की मांग की। इस मांग को अजित पवार ने सकारात्मकता दिखाई।
इस अवसर पर विधायक कुणावार ने अपने भाषण में निम्न वेणा कैनल के पानी के लिए निधि तथा ग्रामीण पुलिस थाने की निर्मिती की मांग की। बाजार समिति के हित के लिए मैं हमेशा एड. सुधीर कोठारी के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। समिति के विकास के आड मैं कभी नहीं आया। पूर्व राज्यमंत्री रणजीत कांबले ने हिंगनघाट बाजार समिति के कार्य की सराहना कर एड. कोठारी के मार्गदर्शन में देवली, पुलगांव व वर्धा स्थित बाजार समिति का कार्य तेजी से विकास के लिए शुरू होने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजू तिमांडे ने मार्गदर्शन किया।
उपमुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार को कार्यक्रम स्थल पर गुलदस्ता देने पहुंचे कार्यकर्ता ने प्लास्टिक की कैरीबैग फेंक दी। यह बात डीसीएम पवार के ध्यान में आते ही उन्होंने सभी के समक्ष कार्यकर्ता को आड़े हाथ लिया। आपके इस प्रकार के कृत्य की वजह से लोग गालियां देते हैं, ऐसे शब्दों में नाराजी व्यक्त की। इतना ही नहीं तो उन्होंने कार्यकर्ता द्वारा जमीन पर फेंकी प्लास्टिक कैरीबैग स्वयं उठाई।
यह भी पढ़ें – ‘लाडली’ योजना का उठाया लाभ, अब अधिकारी-कर्मियों पर गिरेगी गाज, पेश करनी होगी रिपोर्ट
बाजार समिति की नई ईमारत के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह में मंच पर विधायक समीर कुणावार, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुबोध मोहिते, पूर्व राज्यमंत्री रणजित कांबले, विधायक संजय खोडके, बाजार समिति के सभापति एड. सुधीर कोठारी, पूर्व विधायक राजू तिमांडे, पूर्व विधायक राजू जैन, जिलाधिकारी वान्मथी सी., मुंबई बाजार समिति के संचालक हुकूमचंद आमधरे, बालासाहेब सोसरकर, प्रविण देशमुख, राकां जिलाध्यक्ष शरद सहारे, बाजार समिति के संचालक उपसभापति हरीष वडतकर, मधुकर डंभारे, प्रफुल बाडे, उत्तम भोयर, अशोक उपासे, राजेश मंगेकर, डा. निर्मेश कोठारी, घनश्याम येर्लेकर, पंकज कोचर, संजय कात्रे, माधुरी चंदनखेडे, नंदा तिमांडे, आफताब खान, हिम्मत चतुर उपस्थित थे।
संचालन ओमप्रकाश डालिया ने किया। आभार मधुसूदन हरणे ने कार्यक्रम में खवीस अध्यक्ष दिगंबर चांभारे, जिला भाजपा महामंत्री आकाश पोहाणे, समुद्रपूर नगराध्यक्ष योगिता तुलणकर, उमेश तुलसकर, भोजाजी देवस्थान के अध्यक्ष डा. विजय पर्बत, पांडुरंग निंबालकर, प्रा. दिनकर घोरपडे, निलेश ठोंबरे, राजू गंधारे व ग्रामीण विभाग के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।