
सीईओ की प्रभागसंघ पर कार्रवाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: उमेद-महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान के अंतर्गत तहसील अभियान प्रबंधन कक्ष, देवली के महिला शक्ति प्रभागसंघ गुंजखेडा में हुए आर्थिक अपहार के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग सोमण ने सख्त कार्रवाई की है। जांच के दौरान इस प्रभागसंघ में 1 करोड़ 21 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, तत्कालीन संगठिका वहीदा शेर मोहम्मद शेख पर महिला शक्ति प्रभागसंघ गुंजखेडा के तहत वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है।
इस प्रकरण की जांच के लिए सीईओ पराग सोमण ने विशेष समिति गठित की थी। जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार, 58 लाख 4 हजार 871 रुपये मूल राशि और 63 लाख 61 हजार 210 रुपये ब्याज सहित कुल 1 करोड़ 21 लाख 66 हजार 81 रुपये का आर्थिक अपहार सामने आया। इसमें से अब तक 40 लाख 18 हजार रुपये की राशि अपहारकर्ता द्वारा वापस की गई है। आर्थिक अनियमितता उजागर होने के बाद सीईओ ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और समुदाय संसाधन व्यक्तियों पर कार्रवाई की है।
प्रभाग समन्वयक सचिन मगरे और प्रभागसंघ प्रबंधक ममता काबंले को तत्काल पद से हटाया गया है। इस प्रकरण में शामिल 7 समुदाय संसाधन व्यक्तियों सारिका वासनिक, सपना पर्बत, पूजा काले, वैशाली काले, पद्मा मस्तूद, बेबीताई खडसे और सिंधू केवट को भी तुरंत पदमुक्त किया गया है।
संबंधित तहसील प्रबंधक गोपाल साबले और तत्कालीन तहसील प्रबंधक वर्षा कोहले की पिछले दो करार अवधि की वार्षिक मानधन वृद्धि स्थायी रूप से रोकी गई है। सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में यदि शासन की निधियों का दुरुपयोग पाया गया तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: एमएसपी से कम दाम पर कपास खरीदने वालों पर कार्रवाई करें, प्रशासन को राकांपा ने सौंपा ज्ञापन
मामले की जांच पुलगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जारी है। इस संबंध में महिला शक्ति प्रभागसंघ के अध्यक्ष, सचिव और तहसील प्रबंधक को तत्कालीन संगठिका पर आपराधिक मामला दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान की जिला अभियान सह-संचालक तथा जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प संचालक वैशाली रसाल ने दी है।






