
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Wardha Rabi Crop Loan: रबी मौसम की तैयारी के बीच किसानों को राहत देने के लिए वर्धा जिला प्रशासन ने 300 करोड़ रुपये के फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य तय किया है। प्रशासन ने सभी बैंकों को किसानों को शीघ्र कर्ज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और किसानों से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया है। यदि किसी बैंक द्वारा टालमटोल की जाती है तो किसान जिला अग्रणी बैंक में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इस वर्ष खरीफ मौसम किसानों के लिए निराशाजनक रहा। कई क्षेत्रों में अधिक बारिश और रोगों के कारण सोयाबीन व कपास फसलें बर्बाद हो गईं। लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान अब रबी सीजन पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। जिले में लगभग 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों ज्वारी, गेहूं, चना, करडई, तिलहन, जौ, मक्का और ग्रीष्मकालीन मूंगफली की बुआई होने की संभावना है।
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि खरीफ में हुए नुकसान की भरपाई रबी से ही संभव है, इसलिए समय पर कर्ज वितरण बेहद जरूरी है। सरकार ने भी जून में कर्जमाफी पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है, जिससे किसानों में कर्ज पुनर्गठन को लेकर उम्मीदें और सवाल दोनों बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
वर्तमान आर्थिक वर्ष में खरीफ के लिए 900 करोड़ और रबी के लिए 300 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया गया था। अब तक कुल 57.11% लक्ष्य पूरा हो चुका है। जिले के 43,712 किसानों को अब तक 685 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया गया है।
जिला अग्रणी बैंक वर्धा के व्यवस्थापक चेतन शिरभाते ने कहा कि रबी सत्र के लिए कर्ज वितरण शुरू हो गया है। किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर जिला अग्रणी बैंक में तुरंत शिकायत करनी चाहिए।






