विनायक राऊत ने एकनाथ शिंदे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
मुंबई: मुंबई मनपा और अन्य निकायों के चुनावों की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री पूर्व उद्धव ठाकरे तथा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं के बीच युद्ध तेज होता जा रहा है। पार्टी के 59 वें स्थापना दिवस के समारोह में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के पूर्व सांसद व नेता विनायक राऊत की डीसीएम शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी से शिंदे की शिवसेना के शिवसैनिक भड़क गए। बताया जा रहा है कि शिंदे के शिवसैनिक राऊत के घर पर धावा बोलने के लिए निकल पड़े थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।
विनायक राऊत ने एकनाथ शिंदे बोला हमला
गुरुवार को दोनों शिवसेना ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान यूबीटी का समारोह षणमुखानंद हॉल में आयोजित किया गया था तो वहीं डीसीएम शिंदे की शिवसेना का वर्ली में। इस दौरान दोनों ओर से तीखे शब्द बाण चलाए गए। सम्मेलन में विनायक राऊत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला बोला था। उप मुख्यमंत्री शिंदे के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी की वजह से शिवसेना शिंदे गुट आक्रामक हो गया है।
विरोध स्वरूप शिंदे गुट ने विनायक राऊत के आवास के बाहर उग्र प्रदर्शन की योजना बनाई थी। लेकिन सही समय पर पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं को रोक लिया।
यूबीटी कार्यकर्ता भी पहुंचे
विनायक राऊत के घर के पास शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की खबर मिलते ही यूबीटी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. ऐसे में दोनों समूहों के आमने-सामने की आशंका को देखते हुए वाकोला पुलिस ने शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं को वाकोला पुलिस स्टेशन के पास रोक दिया. मजेदार बात यह है कि शिंदे गुट ने विनायक राऊत के निवास पर प्रदर्शन के लिए तृतीय पंथियों को खासतौर पर बुलाया था. लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शिंदे गुट ने राऊत के पोस्टर पर जूते मारो आंदोलन किया और विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी ओर यूबीटी की ओर से भी शिंदे गुट के खिलाफ नारे भी लगाए गए.