BJP सांसद नारायण राणे
मुंबई. सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को महाविकास आघाड़ी (एमवीए) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राकां नेता शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं कांग्रेस पर चुनाव को देखते हुए मालवण में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को लेकर गंदी राजनीति करने और राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस मौके पर पूर्व विधायक राज पुरोहित, श्याम सावंत एवं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान आदि मौजूद थे।
बीजेपी के नरीमन प्वाइंट स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में राणे ने कहा कि महाराष्ट्र के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान कोई नहीं कर सकता है। महाराज की मूर्ति गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। घटना की जांच करने और उसी स्थान पर शिवराय की एक नई मूर्ति स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा समितियों का गठन किया गया है। इसके बाद भी विपक्ष किसी न किसी तरह से विकास पथ पर आगे बढ़ रहे महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव भड़काने और दंगा कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन राणे ने ऐसा विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र की समझदार जनता एमवीए की योजना को विफल कर देंगे।
राणे ने रविवार को किए गए एमवीए के ‘जूते मारो’ आंदोलन की आलोचना करते हुए कहा कि 2004 में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर का अपमान किया था। इसके खिलाफ हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने मणिशंकर की मूर्ति को जोडे मारो आंदोलन किया था। उस आंदोलन में मैं भी शामिल था। उस आंदोलन में और आज के ‘एमवीए’ के आंदोलन में बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस के नेता जोड़ो मारो आंदोलन में उद्धव ठाकरे के बगल में खड़े हैं। लेकिन उद्धव ने राहुल गांधी द्वारा सावरकर के अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला।
यह भी पढ़ें: नवनीत राणा की लगेगी लॉटरी, मिलेगा राज्यसभा का टिकट! चंद्रशेखर बावनकुले ने दिए संकेत
राणे ने राकां नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पवार इस उम्र में भी राज्य की शांति और सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने के प्रयासों में जुटे हैं। उन्होंने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर पवार को घेरते हुए कहा कि वह कई 4 बार मुख्यमंत्री और बाद में केंद्र में भी मंत्री रहे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया। पवार के विधानसभा चुनाव में महायुति को सत्ता से बेदखल करने से संबंधित टिप्पणी पर तंज कसते हुए राणे ने कहा कि पवार की बातों का हमेशा उल्टा अर्थ समझना चाहिए पवार कहते हैं कि महायुति को सत्ता से हटाएंगे मतलब वह जानते हैं कि हम लोग ऐसा कुछ होने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक नितेश राणे की बढ़ी मुश्किलें, हेट स्पीच मामले में FIR दर्ज
राणे ने शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र में छपने वाली खबरों की भाषा पर सवाल उठाया तो वहीं उसके संपादक तथा सांसद संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से की। इस दौरान राणे ने एमवीए पर जानबूझकर छत्रपति शिवाजी महाराज की खंडित मूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप भी लगाया।