नवनीत राणा और चंद्रशेखर बावनकुले (फोटो: ANI)
मुंबई. अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को बीजेपी और खासकर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति दिखाई गई निष्ठा का एक बार फिर से बड़ा इनाम मिलने वाला है। नवनीत एक बार फिर से सांसद बन सकती हैं। बीजेपी उन्हें राज्य सभा में भेज सकती है। ऐसे संकेत बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दिए हैं।
नवनीत राणा 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन से अमरावती से सांसद चुनी गईं थीं। उस समय उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को हराया था। महाविकास आघाड़ी सरकार के शासनकाल में नवनीत राणा ने तत्कालिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व के मुद्दे पर ललकारा था। नवनीत ने उद्धव के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम रखा था, जिसका उद्धव समर्थकों ने तीव्र विरोध किया था। इसके अलावा नवनीत के खिलाफ तब एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
बीजेपी ने नवनीत को अमरावती से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। हालांकि उनकी उम्मीदवारी का विरोध महायुति में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता व पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू ने किया था। कडू ने नवनीत के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया तो वहीं अडसूल से उन्हें पूरा समर्थन नहीं मिला। इस वजह से नवनीत हार गई थी। कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े जीत गए।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 10 सितंबर को महायुति में सीटों का बंटवारा, चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया प्लान
राणा दंपत्ति की ओर से हर साल अमरावती में आयोजित किए गए दही हांडी कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले शामिल हुए थे। इस मौके पर बावनकुले ने कहा कि अमरावती में थोड़ी दुर्घटना हुई थी। कुछ बूथों पर 5 वोट कम मिले। यदि हर बूथ पर 5 वोट मिल होते तो नवनीत सांसद बन गई होती।
यह भी पढ़ें: राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 16 साल पुराने मामले में कोर्ट में पेश होने का आदेश
उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि नवनीत, बीजेपी और महायुति की सांसद बने बिना नहीं रहेंगी। उनका सांसद बनना तय है। इसकी चिंता मत कीजिए। बावनकुले के इस बयान को आगामी राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का ऐसा है कि नवनीत ने राज्यसभा जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।