
वंदे भारत एक्सप्रेस (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर/चंद्रपुर: यात्रियों से नहीं मिले रिस्पांस के बाद रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। वंदे भारत एक्सप्रेस की कोचों को संख्या घटने वाली है। महाराष्ट्र के नागपुर से तेलंगाना के सिकंदराबाद के बीच पिछले साल सितंबर से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में 6 माह में ही बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। 20101 और 20102 क्रमांक की वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संरचना में संशोधन करने का निर्णय मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने लिया है।
चंद्रपुर और बल्लारशाह स्टेशनों से होकर गुजरने वाली नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन पर्याप्त यात्रियों की संख्या के अभाव में 70 प्रतिशत से अधिक रिक्त ही चल रही थी। इस वजह से मध्य रेलवे ने इस ट्रेन के कोचों की संख्या घटाने का निर्णय लिया है।
नागपुर से सिकंदराबाद के बीच सितंबर माह से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल कोचों की संख्या 20 हुआ करती थी, इसे अब घटाकर 8 करने का निर्णय लिया गया है, जो 19 फरवरी से स्थायी रूप से लागू हो जाएगा।
बताया जाता है कि, सितंबर 2024 से जबसे यह ट्रेन शुरू हुई, इसे यात्रियों का बेहद धीमा रिस्पांस मिल रहा है, यह ट्रेन औसतन 70 प्रतिशत से अधिक रिक्त ही दौड़ रहीं थी। नागपुर से सिकंदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेन से सितंबर माह में ट्रेन की कुल यात्री क्षमता की तुलना में महज 20 प्रतिशत यात्रियों ने यात्रा की थी। इस ट्रेन को अक्टूबर में 30 प्रतिशत, नवंबर और दिसंबर में 40 प्रतिशत तथा जनवरी में 30 प्रतिशत ही रिस्पांस मिला था।
यही हाल सिकंदराबाद से नागपुर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रहा है। इस ट्रेन को सितंबर में 20, अक्टूबर में 50, नवंबर में 28, दिसंबर और जनवरी में क्रमशः 30 प्रतिशत यात्रियों का ही रिस्पांस मिला है। संशोधित संरचना के तहत, अब 19 फरवरी से कुल 8 कोचों के साथ संचालित होने वाली इस ट्रेन में मोटर कोच, ट्रेलर कोच, और नॉन-ड्राइविंग ट्रेलर कोच शामिल होंगे।
रेल मंडल ने यह स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कराए हैं, उन्हें बदलाव की जानकारी SMS के माध्यम से भेजी जाएगी। रेलवे स्टेशनों और आरक्षण केंद्रों पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी।
मध्य रेल के महाप्रबंधक धर्मवीर मीना और उनकी टीम आज यानी 14 फरवरी को सुबह 9 बजे विशेष ट्रेन से बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद वे बल्लारशाह रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में शुरू किए गए करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। जिसमें आरआर केबिन, आरपीएफ थाना, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, क्रू लॉबी, पीएंडसी, वेटिंग हॉल, बुकिंग कार्यालय, सड़क, रनिंग रूम और बैगेज शेड का निरीक्षण करेंगे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस अवसर पर चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री एसो. बल्लारशाह के अध्यक्ष श्रीनिवास सुनचुवार के नेतृत्व में मध्य रेल महाप्रबंधक धर्मवीर मीना को यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। बल्लारशाह-एलटीटी एक्सप्रेस को साप्ताहिक से दैनिक तथा काजीपेठ-पुणे एक्सप्रेस को साप्ताहिक से तीन दिवसीय करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कई यात्री सुविधाओं की मांग की गई है।






