
उल्हासनगर मनपा (pic credit; social media)
Ulhasnagar News In Hindi: मनपा की 78 सीटों के लिए 702 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस प्रक्रिया में बुधवार की देर शाम तक आवेदन पत्रों की जांच की गई। उक्त प्रक्रिया के बाद 28 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए हैं।
इसलिए उल्हासनगर मनपा चुनाव में अभी 674 उम्मीदवार बचे हैं। 2 दिसंबर को एप्लीकेशन वापस लेने के बाद फाइनल उम्मीदवारों का फैसला होगा। उसके बाद यह साफ हो जाएगा कि किस वार्ड में बगावत जारी रही और कहां बागी ठंडे पड़ गए, नामांकन भरने के आखिरी दिन बड़ी संख्या में बागी, पार्टी में शामिल होने वाले और उम्मीदवारों की भीड़ देखी गई थी।
हालांकि 2017 के बाद कोई चुनाव नहीं हुए हैं। इसलिए इस चुनाव में उम्मीदवारों में काफी जोश है। इस बार शहर में भाजपा के खिलाफ शिंदे की शिवसेना मैदान में है। साई पार्टी और कालानी ग्रुप शिवसेना के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।
दूसरी ओर शिवसेना ठाकरे ग्रुप के साथ मनसे और कांग्रेस मैदान में हैं। आरपीआई (आठवले), बहुजन समाज पार्टी, अजीत पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, वंचित बहुजन अघाड़ी और निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें :- Thane News: मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव में परिवारवाद हावी, पति-पत्नी साथ मैदान में
चुनाव अधिकारियों ने बताया है कि बाद की जांच प्रक्रिया में कुल 28 नामांकन रिजेक्ट कर दिए गए, हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। लेकिन अभी कुल 674 अधिकृत उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापस लेने की डेडलाइन शुक्रवार को खत्म हो जाएगी। उसके बाद ही मुकाबले की तस्वीर साफ होगी।






