ठाणे में दिवाली पहाट ट्रैफिक बदलाव (pic credit; social media)
Traffic Rule Changes For Diwali Pahat: ठाणे के राम मारुति रोड और मासुंदा तालाब परिसर में 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिवाली पहाट का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ठाणे, डोंबिवली, कल्याण और मुलुंड समेत आसपास के इलाकों से हजारों युवक और युवतियां इसमें शामिल होंगे।
इस दौरान यातायात जाम से बचने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठाणे पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। ट्रैफिक परिवर्तन 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगा।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, फिल्म और नाटक कलाकार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। लाउडस्पीकर पर गाने बजाकर यह त्यौहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
ठाणे ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार गडकरी चौक से डॉ. मूस चौक की ओर जाने वाले वाहनों को गडकरी चौक के पास रोक दिया जाएगा। वाहन अल्मेडा चौक, गजानन महाराज चौक, तीन पेट्रोल पंप और हरिनिवास होते हुए आगे बढ़ेंगे। इसी तरह डॉ. मूस चौक से गडकरी चौक की ओर जाने वाले वाहनों को डॉ. मूस चौक पर प्रतिबंधित किया गया है।
इसे भी पढ़ें- दिवाली और छठ पर यात्रियों को राहत; एयर इंडिया ने पटना के लिए बढ़ाई 38 अतिरिक्त उड़ानें
घंटाली मंदिर चौक से पी एन गाडगिल चौक की ओर जाने वाले वाहनों को भी घंटाली मंदिर के पास रोक दिया जाएगा। इन वाहनों को घंटाली रोड, टॉवरनाका और टेंभीनाका मार्ग से आगे बढ़ना होगा।
गाडगिल चौक की ओर जाने वाले वाहनों को गजानन महाराज चौक के पास प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बाद वाहन तीन पेट्रोल पंप, हरिनिवास चौक या घंटाली मंदिर मार्ग से गाडगिल चौक पहुंच सकते हैं।
ठाणे पुलिस का कहना है कि यह ट्रैफिक बदलाव यात्रियों और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। इस बदलाव से दिवाली पहाट कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से होगा और हजारों लोग सुरक्षित रूप से इसमें शामिल हो सकेंगे।
पुलिस नागरिकों से अपील कर रही है कि वे समय पर निकलें और निर्धारित मार्गों का पालन करें ताकि आयोजन और यातायात दोनों में कोई परेशानी न हो।