गोरेगांव रेलवे स्टेशन फुटपाथ पर कचरा (pic credit; social media)
Garbage on Goregaon Railway Station: गोरेगांव रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय नागरिकों की कई शिकायतों के बावजूद बीएमसी ने सफाई नहीं की। स्टेशन पूर्व की तरफ यात्रियों के लिए बनी फुटपाथ अब कचरे से भरी हुई है।
नई बनाई गई सड़क के किनारे फुटपाथ पर धंधा करने वाले लोग कचरा डंप कर रहे हैं। फेरीवालों ने फुटपाथ पर लगी रेलिंग तक तोड़ दी है। इससे पैदल यात्रियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। बुजुर्ग, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग अब मजबूरी में सड़क पर चल रहे हैं। प्रतिदिन सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से उनकी सुरक्षा खतरे में है।
सड़क पर सुबह-शाम यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण वाहन चालकों को भी दिक्कतें हो रही हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि फुटपाथ रेल परिसर के बाहर है इसलिए इसकी देखभाल रेल विभाग की जिम्मेदारी नहीं। वहीं, बीएमसी पी-दक्षिण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिली है और जल्द ही कचरा हटाकर रेलिंग लगाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- गोरेगांव में नगराध्यक्ष के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार तय! भाजपा की तलाश जारी, जानें क्या है समीकरण
स्थानीय नागरिक मंगल चौहान ने बताया कि 66 सड़क पर कचरे के ढेर को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस कचरे से आसपास के क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
शकूर जमादार ने कहा कि स्टेशन के बाहर गंदगी न सिर्फ बदबू फैला रही है, बल्कि यह किसी भी आगंतुक के मन में शहर की नकारात्मक छवि बना देती है। मनी नाडार ने भी कहा कि मुंबई आने वाले लोग स्टेशन पर गंदगी देखकर हैरान हो जाते हैं।
रेल विभाग और बीएमसी 66 के आसपास अभियान चला रहे हैं, लेकिन जमीन पर इसकी वास्तविकता अलग दिख रही है। गोरेगांव स्टेशन के बाहर यह दृश्य साफ बता रहा है कि जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं और शहरवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।