Pandit Joshi hospital server down (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar Hospital Issue: मीरा-भाईंदर शहर के लाखों नागरिकों की सेहत का जिम्मा उठाने वाला भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी (टेंबा) सरकारी अस्पताल आज गंभीर अव्यवस्था का शिकार हो चुका है। मीरा-भाईंदर का यह एकमात्र सरकारी अस्पताल मरीजों के लिए जीवनरक्षक बनने के बजाय परेशानी और पीड़ा का केंद्र बनता जा रहा है।
अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले हर मरीज को पहले बारकोड के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके बाद ओटीपी आने पर ही केस पेपर तैयार होता है, लेकिन हकीकत यह है कि अस्पताल का सर्वर अक्सर डाउन रहता है। इसके कारण मरीजों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है। बुजुर्ग, महिलाएं और गंभीर रोगी भी इस अव्यवस्था से अछूते नहीं हैं।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। तकनीकी खराबी के चलते कई गरीब और जरूरतमंद मरीज इलाज कराए बिना ही वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। सरकारी अस्पताल होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए यह सुविधा अब बेकार साबित हो रही है।
पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने कहा कि “मीरा-भाईंदर का यह एकमात्र सरकारी अस्पताल है। यहां वसई-विरार से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं। मरीजों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, लेकिन अक्सर सर्वर डाउन होने की वजह से बहुत परेशानी होती है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जानी चाहिए।”
भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी (टेंबा) अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर व मुख्य सर्जन डॉ. जाफर तड़वी ने कहा कि “पिछले 8 दिनों से इंटरनेट की समस्या चल रही है, पहले इंटरनेट की सेवा अच्छी चल रही थी। इस पर हम ध्यान दे रहे हैं। सरकार के डिजिटल मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिससे मरीजों का पूरा डेटा सुरक्षित रहता है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाती है।