
150-day e-governance program (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai News: महाराष्ट्र राज्य शासन के 150 दिवसीय ई-गवर्नेंस एवं सेवाकर्मी पुरस्कार कार्यक्रम में कामगार विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। यह कार्यक्रम शासकीय विभागों, संचालनालयों, आयुक्तालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए आयोजित किया गया था। 3 हजार से कम मंजूर पदसंख्या वाले विभागों की श्रेणी में कामगार विभाग ने 200 में से 185 अंक प्राप्त किए और प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। विभाग को विशेष प्रशंसनीय वर्ग में भी स्थान मिला है।
कार्यालयीन मूल्यांकन में 150 दिवसीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के 68 सर्वोत्तम आयुक्त एवं संचालक प्रकार में कामगार विभाग के अंतर्गत कार्यरत बॉयलर्स संचालनालय ने चौथा तथा कामगार आयुक्तालय ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
विभाग की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कामगार मंत्री एड. आकाश फुंडकर ने मंत्रालय में उच्चपदस्थ अधिकारियों का सम्मान करते हुए उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी विभाग प्रमुख के रूप में कामगार मंत्री का सम्मान किया।
ये भी पढ़े: नासिक के मनमाड में वाइन शॉप चोरी की वारदात, चोरों ने नकदी और महंगी विदेशी शराब पर किए हाथ साफ
इस अवसर पर कामगार विभाग की प्रधान सचिव आई.ए. कुंदन, कामगार आयुक्त एच.पी. तुम्मोड, उपसचिव दीपक पोकले, उपसचिव स्वप्निल कापडणीस, उपसचिव रोशनी कदम, बॉयलर्स संचालनालय के संचालक गजानन वानखडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






