
File - Photo
ठाणे : जिले में अभी भी कोरोना (Corona) का संक्रमण बना हुआ है। प्रतिदिन डेढ़ सौ के आसपास संक्रमित मरीज (Infected Patients) मिल रहे है। इसलिए नागरिकों को इस वैश्विक बीमारी (Global Disease) से बचाने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज (Booster Dose) भी देना शुरू कर दिया है। लेकिन पिछले डेढ़ साल की बात करें तो 16 जनवरी 2021 से 23 जुलाई 2022 तक 5 लाख 47 हजार 520 लोगों ने बूस्टर डोज लिया है और लक्ष्य की तुलना में जिले के 9 फीसदी लोगों ने ही डोज ली है।
ठाणे जिले में पिछले कुछ महीनों से कोरोना का प्रकोप अब कुछ हद तक नियंत्रण में है और कई प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है। इसी तरह अब नागरिक भी खुलकर सांस ले रहे है। लेकिन, दूसरी तरफ नागरिकों द्वारा खुद को कोरोना बीमारी से बचाने के लिए टीका लगवाने के प्रयास कम होता दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि, कोरोना वायरस के कम होते ही नागरिकों ने टीकाकरण से मुंह मोड़ लिया है। क्योंकि पहली और दूसरी खुराक लेने वाले नागरिक बूस्टर खुराक के लिए प्रतिसाद नहीं दे रहे है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील कर रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा मिली ठाणे जिले की छह महानगरपालिकाओं, दो नगरपालिकाओं और ग्रामीण क्षेत्रों को कुल 83 लाख 15 हजार 861 टीकाकरण किया गया है। इनमें से 70 लाख 70 हजार 494 लोगों ने पहली खुराक ली है और 63 लाख 107 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। तदनुसार, पहली खुराक का प्रतिशत 85.02 और दूसरी खुराक का प्रतिशत 75.76 है। वहीं अब तक 5 लाख 47 हजार 520 जिलेवासियों ने बूस्टर डोज ली है और लक्ष्य की तुलना में जिले के नौ प्रतिशत निवासियों ने ही खुराक ली है।
केंद्र सरकार ने कोविड लास अमृत महोत्सव के तहत मुफ्त बूस्टर खुराक देने का फैसला किया है। तदनुसार, ठाणे जिले के स्थानीय स्वराज्य संस्थाएं अर्थात महानगरपालिकाएं, नगरपालिकाएं और जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब पहल की गई है। जिसके तहत शासकीय स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से जिले में मुफ्त बूस्टर डोज शुरू किया गया है।






