
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ulhasnagar News In Hindi: उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के अनाधिकृत निर्माणों को नियमाधीन करने को लेकर विधायक कुमार आयलानी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय ठाणे में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था।
जहां पर भाजपा विधायक कुमार आयलानी तथा एसडीओ विजयानंद शर्मा, उल्हासनगर मनपा के एडीटीपी विकास बिरारी, चंद्रकांत मिश्रा व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। अनाधिकृत निर्माणों को नियमाधीन करने की प्रक्रिया में आ रही रुकावटों पर उपाय निकाले जाने को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था।
इस बैठक में विधायक कुमार आगलानी ने जिलाधिकारी के समक्ष कुछ मुद्दे रखे जिनमें उन्होंने कहा कि 2006 में शहर में कुछ अतिक्रमणों को नियमाधीन किया गया लेकिन उसमें यह शर्त थी कि जो निर्माण मजबूत स्थिति में हैं केवल उन्हें ही नियमाधीन किया जाएगा, जब कि 2005 से पहले कई ऐसे घर थे जो जर्जर अवस्था में थे। इसके अलावा खुली हुई जगहों को भी मनपा द्वारा प्रमाणपत्र नही दिया गया।
इसलिए 2005 से पहले के अतिक्रमण को सनद मिलना आवश्यक है जिसके बाद निर्माण नियमित हो सकेंगे और ड़ प्रमाणपत्र मिल सकेगा। विधायक कुमार आयलानी ने कहा कि अभी मनपा व उपविभागीय अधिकारी द्वारा जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है वह सरल न होकर उलटी प्रक्रिया है जिससे शहर के तमाम लोग अपने अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण को नियमित नहीं करा सकेंगे अतः इस पर एक ठोस उपाययोजना का बनाया जाना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें :- नवी मुंबई APMC सब्जी मंडी में 60% अवैध व्यापार, व्यापारी-अधिकारियों की सांठगांठ
विधायक कुमार आयलानी ने मांग किया है कि जो इमारतें गिर गई है उनका नॉमिनल रेट लगाएं, 2025 तक के सभी अनाधिकृत निर्माणों को नियमित करें, धोखादायक इमारतों को भी नियमित करें, जिससे शहर के नागरिक लाभान्वित हो सकें, बकौल विधायक कुमार आयलानी जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट बनाई जाएगी तथा प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा और जल्द समस्या के समाधान के उपाय किए जाएंगे, इसके अलावा म्हारल, वरप व कांथा के ग्रामीण भागों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई।






