
कल्याण-डोंबिवली मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में शुरू जरूरी विकास कामों में तेजी लाने के लिए राज्य के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के जरिए 16 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सीमा के अंदर इंफ्रास्ट्रक्बर, पीने के पानी की सुविधा और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कई जरूरी कामों को मंजूरी दी गई है।
जल कुंभ, पुल, हॉल डेवलपमेंट और सड़क कांक्रीटिंग जैसे कामों के लिए उक्त निधि उपलब्ध कराई गई है। कल्याण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। उनकी कोशिशें सफल रही है और उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का आभार माना है।
विकास से आम लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव: पिछले कुछ सालों में कल्याण लोकसभा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से आम लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे के लगातार फॉलो-अप की वजह से हर सेक्टर में भारी निधि उपलब्ध कराई गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाओं तक, सभी डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक बनाए गए हैं।
सड़कें, मेट्रो, रेलवे, हेल्थ, पानी, एजुकेशन, स्पोट्र्स कल्चरल, थिपटर और आर्ट डॉ। श्रीकांत शिंदे के काम करने के तरीके हैं। इसी काम करने के तरीके को फॉलो करते हुए कल्याण लोकसभा क्षेत्र में महायुति सरकार से निधि लाना जारी है।
डॉ श्रीकांत शिंदे की कोशिशों के चलते राज्य के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने कल्याण और डोंबिवली मनपा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए भारी फंड का प्रावधान किया है। नगर विकास मंत्रालय के जरिए 5 विविध विकास कार्यों के लिए कुल 16 करोड मिले है। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सांसद श्रीकांत शिंदे से कड़ की मांग की थी।
इसी के मुताबिक उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री और नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे से पत्राचार किया। उसके बाद यह फंड मिला है। इससे इन तबकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पुराने डोंबिवली इलाके में वार्ड नंबर 64 के लिए एक ऊंची तथा बड़ी पानी की टंकी और पंप हाउस बनाने के लिए 7।24 करोड़ रुपए का इंतजाम किया गया है।
कल्याण पूर्व में वालधुनी नदी पर एक पुल बनाने के लिए 1।76 करोड़ रुपए का फंड दिया गया है। डोंबिवली पश्चिम के देविचा पाड़ा में डॉ। नानासाहेब धर्माधिकारी हॉल के डेवलपमेंट के लिए 1।50 करोड़ रुपए की निधि भी मंजूर की गई है।
ये भी पढ़ें :- Crime News: ठाणे के निजी बंगले में शराब पार्टी के दौरान झगड़ा, एक की हत्या
गोग्रासवाड़ी में सड़कों की कांक्रोटिंग के लिए 50 लाख रुपए का फंड मंजूर किया गया है, और गरीबाचा वाड़ा को 45 मीटर रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क की कांक्रीटिंग के लिए 5 करोड़ रुपए का फंड मंजूर किया गया है। इस निधि के मिलने से जरूरी सड़कों की कांक्रीटिंग और पुल बनाने के काम में तेजी आएगी।






