
मेंडोसा परिवार कांग्रेस में शामिल (सौ. एक्स )
Mira Bhyandar News In Hindi: महानगरपालिका चुनावों से ठीक पहले मीरा-भाईंदर की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। क्षेत्र के पहले विधायक एवं प्रभावशाली नेता स्व। गिल्बर्ट जॉन मेंडोसा के पुत्र वेंचर मेंडोसा और पौत्र तारेन मेंडोसा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।
इस राजनीतिक घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए बड़ी मजबूती और कांग्रेस में जोरदार इनकमिंग शुरू होने के नजर से देखा जा रहा है। यह प्रवेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि मीरा-भाईंदर में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है और कांग्रेस अब जनता की आवाज बनकर उभरेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साढ़े तीन वर्षों से स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव टालकर सत्ताधारी दल ने लोकतंत्र को कमजोर किया और महानगरपालिकाओं में भ्रष्टाचार की बाढ़ ला दी। सपकाल ने सत्ताधारी दल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “50 खोके, एकदम ओके की राजनीति ने जनता की गाढ़ी कमाई लूटी है।
जब भ्रष्टाचार का पैसा कम पड़ने लगा तो युवाओं को ड्रग्स के दलदल में धकेला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भाई के सातारा स्थित खेत में ड्रग्स फैक्ट्री पकड़े जाने के बावजूद राजनीतिक दबाव में आरोपियों को बचाया गया।
ये भी पढ़ें :- मनपा चुनाव से पहले ‘आया राम-गया राम’ का डर, टिकट ऐन वक्त देने की तैयारी






