
200 crore fraud: MBVV क्राइम ब्रांच सेल-4 (सोर्सः सोशल मीडिया)
MBVV Crime Branch: मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अधीन कार्यरत अपराध जांच शाखा (क्राइम ब्रांच) सेल-4 ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने वैवाहिक वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को फंसाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने पूरे देश में 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया।
12 नवंबर 2025 को रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच क्राइम ब्रांच को गोपनीय सूचना मिली कि बापाने गांव क्षेत्र में, अहमदाबाद हाईवे रोड स्थित शिवसाई रेजिडेंसी लॉजिंग एंड बोर्डिंग में ऑनलाइन ठगी से संबंधित गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच सेल-4 की टीम ने तुरंत छापेमारी कर संदिग्धों को हिरासत में लिया।
इस कार्रवाई के बाद नायगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रोशनकुमार सीताराम शेट्टी, साबिर मोहम्मद खान, सनद संजीव दास, राहुल कुमार उर्फ कैलाश राकेश कुमार, आमिर करम शेरखान, अभिषेक अनिल नारकर उर्फ गोपाल और मोहम्मद राशिद फकीर मोहम्मद बलूच उर्फ लकी शामिल हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी वैवाहिक वेबसाइटों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे। विश्वास जीतने के बाद उन्हें ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग और गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता था। इसके लिए फर्जी वेबसाइटों के लिंक भेजे जाते थे और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवाए जाते थे।
ये भी पढ़े: ठाणे की जेल में कैदी ने पुलिस पर किया हमला, CCTV तोड़फोड़, जानें पूरा मामला
गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों की जांच में पता चला कि वे अब तक 51 से अधिक धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने भारत के विभिन्न राज्यों के आम नागरिकों को निशाना बनाया और यह रैकेट भारत के बाहर से संचालित किया जा रहा था। गिरफ्तार सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
यह कार्रवाई आयुक्त निकेत कौशिक, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे, पुलिस उपायुक्त (अपराध) संदीप डोईफोडे तथा सहायक पुलिस उपायुक्त मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में, शाखा कक्ष-4 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख और सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत गांगुर्डे की टीम द्वारा की गई।






