
MBMC की कार्डियक एम्बुलेंस भंगार में! (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar Municipal Corporation: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा जिला सचिव प्रवीण राय के आरोपों ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उनके अनुसार परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा मनपा को उपलब्ध कराई गई कार्डियक एम्बुलेंस (MH04 IP 0710) कई महीनों से बंद पड़ी थी।
जैसे ही उन्होंने आयुक्त राधाबिनोद शर्मा से जांच की मांग की, एम्बुलेंस को आनन-फानन में भंगार में बेच दिया गया। यह वही एम्बुलेंस थी जो कार्डियक अरेस्ट जैसी जीवन-मरण की स्थिति में मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो सकती थी।
प्रवीण राय द्वारा आयुक्त को भेजे गए पत्र में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। एम्बुलेंस में लगे महंगे और अनिवार्य मेडिकल उपकरण पूरी तरह गायब पाए गए। अनुमानित कीमत इस प्रकार बताई गई है।
इन उपकरणों के बिना यह कार्डियक एम्बुलेंस केवल एक खाली वाहन बनकर रह गई थी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वाहन पर नए टायर लगाए गए थे, फिर भी एम्बुलेंस महीनों से बंद पड़ी थी। सवाल उठता है।जब वाहन चल ही नहीं रहा था, तो नए टायर क्यों लगाए गए? आरोप यह भी है कि मनपा रिकॉर्ड में एम्बुलेंस को तीन घंटे तक संचालित दिखाया गया, जबकि वास्तविकता बिल्कुल उलट रही।
ये भी पढ़े: Nashik Simhastha Kumbh: साधु ग्राम की जमीन अब खरीद नहीं, 2 साल की लीज पर ली जाएगी
कार्डियक अरेस्ट के मामलों में हर सेकंड अहम होता है। लेकिन सरकारी एम्बुलेंस बंद रहने के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा, निजी एम्बुलेंस पर निर्भरता बढ़ रही,खर्च बढ़ रहा,और सबसे गंभीर बात-लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है,यह स्थिति प्रशासन की गंभीर विफलता और लापरवाही का प्रमाण है।
प्रवीण राय ने मनपा आयुक्त, उपायुक्त और चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि मामले की तत्काल जांच की जाए, दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो, और कार्डियक एम्बुलेंस सेवा तुरंत बहाल की जाए।






