
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Thane Crime News: ठाणे जिले के कल्याण पश्चिम के खड़कपाड़ा इलाके में शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने जिम मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कल्याण पश्चिम खड़कपाड़ा के गायकर हाउस में रहने वाला 34 वर्षीय विनीत गायकर एक जिम का संचालक है। पीड़िता 29 वर्षीय युवती उसी के जिम में व्यायाम करने जाती थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया।
पुलिस के अनुसार बाद में आरोपी ने युवती का मोबाइल हैक कर लिया और उसमें मौजूद निजी वीडियो के आधार पर अश्लील वीडियो बनाया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया।
यह भी पढ़ें:- राजभवन नहीं अब ‘महाराष्ट्र लोक भवन’, केंद्र सरकार ने बदला राज्यपाल निवास का नाम
पुलिस ने लगभग डेढ़ महीने की कड़ी मेहनत के बाद कल्याण पश्चिम के फड़के मैदान इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल चव्हाण ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इस तरह से और कितनी युवत्तियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया है। साथ ही यह भी सामने आया है कि आरोपी ने पहले राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर मामले को दबाने की कोशिश की थी।






