मारपीट (pic credit: social media)
Maharashtra News: ठाणे के शहापुर में रविवार सुबह मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक किराना व्यवसायी ने ऑटो रिक्शा चालक पर तराजू से हमला कर दिया, जिससे चालक के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद नाराज रिक्शा चालकों ने विरोध जताते हुए रिक्शा सेवा बंद रखी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आसनगांव निवासी गणपत गोरे रोज की तरह सामान खरीदने के लिए शहापुर के मराठा खानावळ इलाके में स्थित न्यू पटेल किराना दुकान पहुंचे थे। दुकान के मालिक चिमाराम चौधरी पटेल से किसी मामूली बात को लेकर उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस ने तूल पकड़ा और गुस्से में व्यवसायी ने दुकान का तराजू उठाकर ऑटो चालक गणपत गोरे के सिर पर वार कर दिया। इस हमले से गोरे लहूलुहान हो गए और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं व्यवसायी चिमाराम चौधरी पटेल, जो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ शहापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हमले की इस घटना ने रिक्शा चालकों में आक्रोश पैदा कर दिया। गुस्से में उन्होंने रिक्शा बंद कर दिया, जिससे शहर में यात्रियों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी। वहीं, यह विवाद अब परप्रांतीय बनाम स्थानीय रंग लेने लगा है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पदाधिकारी भी इस प्रकरण में सक्रिय हो गए। उन्होंने स्थानीय पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन देकर हमलावर व्यवसायी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।