पालघर ऑल आउट ऑपरेशन (pic credit; social media)
Maharashtra News: पालघर पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष ऑल आउट ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई 30 अगस्त को पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में की गई। पूरे जिले में फैले 16 पुलिस थानों की टीमें इस ऑपरेशन में शामिल रहीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस दौरान जिले में 27 जगह नाकाबंदी की गई और 19 जगह कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस व्यापक जांच अभियान में शराबबंदी और अवैध कारोबार से जुड़े कई मामले सामने आए। मद्य निषेध अधिनियम के तहत 14 मामले दर्ज किए गए और करीब 1 लाख 27 हजार 690 रुपये का प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया।
यही नहीं, मोटर वाहन अधिनियम के तहत 128 मामले दर्ज कर करीब 54 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई ट्रैफिक अनुशासन और अवैध वाहनों पर लगाम कसने के लिए की गई थी।
इसे भी पढ़ें- पालघर के 29 स्कूलों की 62 कक्षाएं ‘खतरनाक’, आदेश के 8 महीने बाद भी कार्रवाई ठप
पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ और निगरानी पर भी जोर दिया। ऑपरेशन के दौरान 73 हिस्ट्रीशीटर, 45 कुख्यात अपराधी और 22 जेल से रिहा हुए आरोपियों की जांच की गई। इसके अलावा पुलिस ने 51 लोगों के बी-रोल और 20 लोगों के ए-रोल जारी किए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में भय का वातावरण पैदा होता है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है। पालघर पुलिस का यह ऑल आउट ऑपरेशन अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से समय-समय पर जारी रहेगा।