प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhtrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: अपराध फाइनल करने के लिए 10,000 रुपए की घूस लेने के बाद भी लालच कम नहीं हुआ। 10,000 रुपए की और मांग कर 5,000 रुपए की घूस स्वीकार किया।
जालना के भ्रष्टाचार निरोधक दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने के एक हवलदार को रंगेहाथ दबोच लिया। 31 अगस्त की दोपहर थाना परिसर में की गई कार्रवाई में हत्थे चढ़े आरोपी का नाम हैदर अब्दुल खलील शेख (54) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी को एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मुंढे ने बी फाइनल करने के लिए 30,000 रुपए घूस की मांग की गई थी। समझौते के बाद 20,000 रुपए देने सहमति बनी। उसके अनुसार मुंढे के कहने पर 18 अगस्त को हवलदार हैदर शेख के पास 10,000 रुपए दिए। शेष 10,000 रुपए बाद में देने की सहमती बनी।
इस बीच, घूस देने की इच्छा नहीं होने से शिकायतकर्ता ने जालना भ्रष्टाचार निरोधक दल में शिकायत की। एसीबी के दस्ते ने 31 अगस्त को जाल बिछाकर उपनिरीक्षक मुंढे व हवलदार शेख से मुलाकात करने के लिए कहा। उपनिरीक्षक मुंढे ने घूस की मांग की, मगर हवलदार शेख ने समझौता करते हुए 5,000 रुपए देने की मांग की।
ये भी पढ़ें :- नशे की गिरफ्त में आगे बढ़ रहा छत्रपति संभाजी नगर, पुलिस ने जब्त किया 15 लाख का चरस
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक माधुरी कांगणे, अपर अधीक्षक शशिकांत सिंगारे, उपाधीक्षक बीएस जाधवर के मार्गदर्शन में गजानन घायवट, गजेंद्र भूतेकर, मनोहर भूतेकर, गजानन कांबले, अशोक राऊत आदि ने की।