कल्याण: अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग से 30 लाख की धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग की शिकायत पर डोंबिवली (Dombivali) की रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, डोंबिवली पूर्व आनंद दीप बिल्डिंग में रहने वाले रिटायर रमेश युवाप्पा शेट्टी ने इस संबंध में रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि सुधाकर शेट्टी जनवरी 2019 में अपने दो साथियों संतोष शिवा देवाडीगा और सूरज शिवा देवाडीगा के साथ उसके घर आया। उसने कहा कि ये दोनों उल्हासनगर और नवी मुंबई वाशी रेलवे स्टेशन के बाहर कैंटीन चलाते हैं। इनको वाशी के सेक्टर 30 में वृंदावन होटल में पार्टनरशिप मिल गई है। इसके लिए इनको 20 लाख रुपए चाहिए।
यदि आप 20 लाख रुपए देंगे तो इसके बदले में आपको प्रत्येक महीने 60 हजार रुपए मिलेगा और आपकी मूल धनराशि भी 2024 तक वापस मिल जाएगी। इन ठगों के झांसे में आकर वृद्ध ने इनको 20 लाख रुपए दे दिया। इसके बाद ठगों ने होटल में सामान भरने के नाम पर 10 लाख रुपए और ले लिए। इसके बाद पैसा मांगने पर आरोपी आनाकानी करने लगे। ठगे जाने का अहसास होने पर आखिरकार बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत की। रमेश शेट्टी की शिकायत पर डोंबिवली रामनगर पुलिस ने सुधाकर शेट्टी, संतोष देवाडीगा और सूरज देवाडिगा के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।