भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव (pic credit; social media)
Bhiwandi Stem Water Plant: भिवंडी के संयुक्त टेमघर स्थित स्टेम वाटर प्लांट में आधी रात को क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ। इस गंभीर घटना में प्लांट के 5 कर्मचारी प्रभावित हुए, जिनमें चौकीदार अखिलेश मिश्रा, केमिस्ट फिल्टर प्रकाश पाटिल, हेल्पर ऋषिकेश महात्रे, फिल्टर हेल्पर विपुल चौधरी और पीएसई हेल्पर जयवंत चौधरी शामिल थे। सभी कर्मचारियों को तुरंत इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा अपर आयुक्त विठ्ठल डाके, जलापूर्ति अभियंता संदीप पटनावर सहित विभागीय अधिकारी, दमकल मुख्य आपातकालीन कक्ष, सुरक्षा अधिकारी और शांतिनगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकल और सुरक्षा अधिकारियों की तत्पर कार्रवाई से गैस रिसाव पर तुरंत काबू पाया गया, जिससे बड़े हादसे से बचा जा सका।
घटना के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा के मद्देनजर कुछ हिस्सों को खाली कराने के निर्देश भी दिए गए। फिलहाल, प्रभावित कर्मचारियों में से 3 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 2 का उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
यातायात नियंत्रण के लिए घटनास्थल पर सुरक्षा पट्टी लगाई गई और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी दी गई। जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि रिसाव की घटना पर रात ही काबू पा लिया गया था। हालांकि सूत्रों के अनुसार प्लांट के शीर्ष अधिकारियों की लापरवाही और रिपेयरिंग कार्य पर ध्यान न देने की वजह से यह हादसा संभव हुआ।
स्थानीय नागरिकों ने प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव की जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। घटना ने पानी और प्लांट सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है।
भिवंडी मनपा और दमकल विभाग ने घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है और बताया है कि आगे से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमित निरीक्षण और सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।