ट्विंकल खन्ना और काजोल का नया टॉक शो ‘टू मच’ कब और कहां देखें
Twinkle Khanna and Kajol new talk show: बॉलीवुड की दो पॉपुलर एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अब दर्शकों को अपने नए अंदाज में एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। दोनों एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर टॉक शो लेकर आ रही हैं, जिसका नाम ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ है। इस शो की रिलीज डेट का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और अब यह कंफर्म हो चुका है कि शो 25 सितंबर 2025 से स्ट्रीम होगा।
मेकर्स ने शो का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। कैप्शन में लिखा गया कि चीजें थोड़ी ज्यादा होने वाली हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही शो के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। शो में हर एपिसोड में बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े बड़े सितारे नजर आएंगे। हालांकि गेस्ट्स की आधिकारिक लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि सलमान खान और आमिर खान शो के पहले एपिसोड में मेहमान बन सकते हैं।
करण जौहर, अक्षय कुमार, अजय देवगन और जान्हवी कपूर भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, अब तक किसी भी नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस शो में काजोल और ट्विंकल अपने मेहमानों से बेबाक बातचीत करेंगी। दोनों ही अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शो में फनी, इमोशनल और शॉकिंग खुलासे देखने को मिलेंगे।
काजोल हाल ही में ओटीटी फिल्म ‘सरजमीं’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा उन्होंने हॉरर फिल्म ‘मां’ में भी दमदार एक्टिंग की थी। दूसरी ओर, ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों से दूरी बना ली है और अब एक सक्सेसफुल लेखिका और कॉलमिस्ट के तौर पर काम करती हैं।
ये भी पढ़ें- रीम शेख का चिकनकारी सूट लुक वायरल, सोशल मीडिया पर छाया देसी अंदाज
फैंस इस टॉक शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह शो बॉलीवुड का सबसे मजेदार और बेबाक टॉक शो साबित हो सकता है। अब देखना होगा कि 25 सितंबर को इसकी रिलीज के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर यह कितना खरा उतरता है।