ठाणे में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर (pic credit; social media)
Bulldozers on illegal constructions: ठाणे में गणेशोत्सव के समापन के बाद ठाणे मनपा ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोज़र की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को दिवा प्रभाग समिति क्षेत्र में पांच अवैध इमारतों को जमींदोज किया गया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की गई।
मनपा आयुक्त सौरभ राव ने पहले ही आदेश दिया था कि गणेशोत्सव के बाद अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसी निर्देश के तहत अनंत चतुर्दशी के बाद पहले ही कार्य दिवस पर मनपा ने बुलडोजर उतार दिए।
ठाणे मनपा ने हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि शहर में अब तक 909 अवैध निर्माणों की पहचान की गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 740 निर्माण केवल दिवा इलाके में ही हैं। प्रशासन के अनुसार अब तक 227 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है, जिनमें से 175 को पूरी तरह ढहा दिया गया है। इसके अलावा कई इमारतों के पानी कनेक्शन काटने का काम भी चल रहा है।
इसे भी पढ़ें- ठाणे में आधी रात को गिरी इमारत की दीवार, महिला की मौत, बहू गंभीर रुप से घायल
सोमवार को हुई कार्रवाई में बी.आर. नगर में दो, सद्गुरु नगर में दो और दिवा-शील रोड पर एक इमारत को ध्वस्त किया गया। इस काम के लिए पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
कार्रवाई के दौरान ठाणे मनपा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, जिनमें उपायुक्त मनीष जोशी, शंकर पटोले, सचिन सांगले, सहायक आयुक्त शिवप्रसाद नागरगोजे, गणेश चौधरी, ललिता जाधव और बालू पिचड शामिल थे।
प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माणों को हटाने की यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। हालांकि, पुलिस सुरक्षा की कमी के कारण अब तक कार्रवाई में देरी हो रही थी। लेकिन अब हाईकोर्ट के दबाव और स्पष्ट निर्देशों के बाद मनपा ने इसे तेज़ कर दिया है।
गौरतलब है कि दिवा क्षेत्र में तेजी से फैलते अवैध निर्माण लंबे समय से विवाद और चिंता का विषय रहे हैं। कई बार नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी इसकी शिकायत की थी। अब मनपा की इस कार्रवाई से इलाके में संदेश गया है कि प्रशासन ढिलाई नहीं बरतेगा। मनपा अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी कई इमारतों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे और किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।