अंबरनाथ. शहर के बाजार दीवाली के पर्व को लेकर गुलजार हो गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, मिठाई, कपड़ों, ज्वैलरी, किराना आदि दुकानों में अच्छी ग्राहकी हैं. दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी अपनी दुकानों को सजाया है. दीपावली में मिट्टी के दीपक जलाने व घर पर आकाश कंदील लगाने की परंपरा है. दीपावली के काम आने वाले सामानों के साथ आकाश कंदील का भी महत्व है. बाजार में तरह तरह की आकाश कंदील हैं, जिसको ग्राहक खरीद रहें हैं.