नितिन राऊत, चंद्रशेखर बावनकुले, देवेन्द्र फडणवीस
नागपुर: शहर के 6 विधानसभा क्षेत्रों में दक्षिण नागपुर करीब 10-15 सालों से बिजली गुल की समस्या झेल रहा है। विडंबना यह है कि नागपुर से ही 3-3 ऊर्जा मंत्री हुए। लेकिन इस क्षेत्र की जनता को बिजली गुल की मुसीबत से छुटकारा नहीं दिला पाए। अधिकारी इसका कारण तेजी से बढ़ती बस्तियां, बाजार क्षेत्र के चलते बढ़ती बिजली की मांग को बताते हैं।
दरअसल, जितनी तेजी से इस क्षेत्र का विस्तार हो रहा है उतनी तेजी से बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को सक्षम बनाने का कार्य ही नहीं किया जा सका है। कुछ प्रयास जरूर किए गए हैं लेकिन वह अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। अंडरग्राउंड लाइनें की जा रही हैं लेकिन उनमें फाल्ट आ गया तो तत्काल पता लगाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं। जैसा मुंबई में है। केबल के फाल्ट पता लगाने में ही घंटों लग जाते हैं।
बीते 2 दिनों से इस क्षेत्र में ऐसा ही केबल फॉल्ट आने के चलते एक रात हजारों घरों में अंधेरा पसरा रहा। अन्य फीडरों से बिजली डायवर्ट कर घरों को रोशन करने का प्रयास भी किया गया तो लोड बढ़ने के कारण वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाया। 16 जून की रात जानकीनगर फीडर केबल फाल्ट के कारण अवधूतनगर, विज्ञाननगर, विट्ठलनगर, आकाशनगर, महाकालीनगर, शेषनगर आदि इलाकों में बिजली गुल रही।
मंगलवार को भी बंद करनी पड़ी बिजली
सोमवार की रातभर बड़ी मशक्कत के बाद जानकीनगर अंडरग्राउंड केबल की एक खराबी तो दूर कर दी गई। लेकिन एक अन्य खराबी को दुरुस्त करने का कार्य मंगलवार की सुबह से शुरू किया गया। संबंधित अधिकारी ने बताया कि इसके लिए 10 फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदा गया लेकिन नीचे सीमेंट कंक्रीट के स्लैब को तोड़ने का काम शेष था। स्लैब तोड़ने के बाद फाल्ट खोजकर मरम्मत करने हेतु धनगवलीनगर, वैष्णव मातानगर, चक्रपाणीनगर, सिद्धेश्वरी क्षेत्र की बिजली आधे से 3 घंटे तक बंद करने की सूचना जरूर दी गई और इसके लिए नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई। दोपहर 4 बजे के करीब क्षेत्र के विट्ठलनगर, न्यू अमरनगर, मेहेरबाबानगर आदि बस्तियों की बिजली भी करीब एक से डेढ़ घंटे के लिए बंद की गई।
दबाव बढ़ने से बिगड़ रहा सिस्टम
उमसभरी उबालती गर्मी के कारण कुछ दिनों से पंखे, कूलर, एसी का उपयोग भरपूर हो रहा है जिसके कारण बिजली यंत्रणा पर दबाव काफी बढ़ गया। क्षेत्र के अभियंता ने बताया कि बढ़ते दबाव के कारण बिजली वितरण प्रणाली में खराबी आने की घटना बढ़ गई है। 16 जून को आई खराबी इसी तरह की घटना है। क्षेत्र के नागरिकों से 16 जून को मैसेज द्वारा अपील की गई कि रात 11 से 2 बजे के दौरान जितना संभव हो उतनी कम बिजली का उपयोग कर सहयोग करें।