
brother-in-law murder (सोर्सः सोशल मीडिया)
Barshi Crime: बहन से प्रेम विवाह करने पर भाई को गुस्सा आ गया। उसने बहनोई को होटल में डिनर पर बुलाया, जहां गुस्से में आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सोलापुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बार्शी तालुका के पांगरी इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना में आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी का भाई है।
बताया जा रहा है कि बहन के प्रेम विवाह से नाराज़ होकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी ऋषिकेश क्षीरसागर फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुशील क्षीरसागर और ऋषिकेश की बहन रेशमा ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। परिवार के कुछ सदस्यों को यह शादी मंज़ूर नहीं थी। विवाह के बाद सुशील और रेशमा काम के सिलसिले में पुणे में रहने लगे थे। 23 जनवरी को एक पारिवारिक कार्यक्रम के चलते दोनों येरमाला आए थे।
बुधवार, 28 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे, सुशील, रेशमा और ऋषिकेश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बार्शी के पांगरी स्थित एक होटल में डिनर के लिए गए थे। इसी दौरान सुशील और ऋषिकेश के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर ऋषिकेश ने बोतल तोड़कर सुशील के सिर पर वार कर दिया।
ये भी पढ़े: अकोला पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश, करीब 8 लाख का माल जब्त
हमले में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।






