
भाजपा की ओर से विधायक आवताडे की रणनीति (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur News: स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव का माहौल अब गांव-गांव में गर्माने लगा है। मंगलवेढा तालुका के जिला परिषद और पंचायत समिति के सर्कल में होने वाले आगामी चुनाव में दिग्गज नेताओं के बीच टक्कर के संकेत मिल रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के भैरवनाथ शुगर फैक्ट्री के चेयरमैन अनिल सावंत ने विधायक समाधान आवताडे के सर्कल से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है। खास बात यह है कि विधायक आवताडे ने गांव-गांव जाकर संगठनात्मक मजबूती पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।
मंगलवेढा तालुका के सभी सर्कल फिलहाल जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की तैयारी चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई है। इस सर्कल का आरक्षण घोषित हो गया है। यह सर्कल सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित है। ऐसे में इस क्षेत्र के कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इनमें प्रमुख रूप से बबनराव आवताडे का नाम सामने आ रहा है। विधायक समाधान आवताडे ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बनाया है। उन्होंने तालुका में विकास कार्यों का बड़े पैमाने पर उद्घाटन किया और एक छोटी बैठक भी आयोजित की। इस कार्यक्रम में जुटी भीड़ से यह स्पष्ट हो गया है कि यह चुनाव बेहद कड़ा और रोचक होने वाला है।
मंगलवेढा तालुका के इसी सर्कल से चुनाव लड़ने की तैयारी भाजपा के सोमनाथ आवताडे ने भी की है। सोमनाथ आवताडे ने 2019 में कृषि उपज बाजार समिति के उपसभापति पद पर कार्य किया है। इतना ही नहीं, सहकारी क्षेत्र में भी उनका प्रभाव काफी मजबूत है। वर्तमान में वे बाजार समिति के संचालक हैं। 41 वर्षीय सोमनाथ आवताडे ने इस बार के चुनाव में अपना सब कुछ दांव पर लगाने की तैयारी की है।
ये भी पढ़े: Maharashtra Nikay Chunav: महाराष्ट्र निकाय चुनाव का ऐलान, यहां देखें कितने फेज और कब होगा मतदान?
विधायक समाधान आवताडे ने पहले दामाजी सहकारी साखर कारखाना (शुगर फैक्ट्री) का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। अब उन्होंने मंगलवेढा तालुका के जिला परिषद और पंचायत समिति सर्कल से चुनाव लड़ने का पक्का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि जनता का जबरदस्त समर्थन उन्हें मिल रहा है, इसलिए इस बार के चुनाव में वे हर हाल में सभी सीटें जीतेंगे।






